ETV Bharat / state

Gwalior News: युवक को पीटकर बाइक में उठा ले गए आरोपी, मामला हुआ दर्ज

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 10:03 PM IST

ग्वालियर में पैसों को लेकर विवाद के चलते युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है वहीं एक अन्य मामले में बुरहानपुर में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिफ्तार किया है.

gwalior crime news
ग्वालियर में पैसों को लेकर युवक की पिटाई

ग्वालियर में पैसों को लेकर युवक की पिटाई

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में 3 लोगों ने एक युवक की पिटाई कर उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर रेलवे स्टेशन की तरफ उठा ले गए. इस बीच पुलिस को सूचना मिली तो बदमाशों ने युवक को छोड़ दिया. यह पूरी घटना एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वीडियो के आधार पर झांसी रोड पुलिस ने सचिन शर्मा की शिकायत पर अनिरुद्ध शर्मा भूपेंद्र और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

पैसों को लेकर विवाद: जानकारी के अनुसार पंचवटी कॉलोनी के गेट पर शुक्रवार शाम सचिन शर्मा नामक युवक के साथ 3 लोगों ने मारपीट कर दी. पीड़ित का आरोपियों से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी को लेकर आरोपियों ने युवक को जमकर पीटा और बाद में उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए. पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने इस मामले के पीछे शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट करने की बात कही है.

Read More: क्राइम की अन्य खबरें

बुजुर्ग की हत्या: बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के अडगांव में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. गोस्वामी समाज के समाधि स्थल की जमीन विवाद में समाज के ही 3 लोगों ने मिलकर जगन्नाथ भारती नामक वृद्ध को विवाद में फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया. शाहपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. मृतक के पुत्र रामकृष्ण भारती ने बताया कि उसके पिता कचरा जलाने की बात को लेकर आरोपितों को समझाने गए थे, आरोपितों द्वारा अचानक फावड़े से मार कर पिता की जान ले ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.