ETV Bharat / state

Gwalior में अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा 15 जनवरी को, कैंडीडेटस् के लिए ये है सेना की गाइडलाइन

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 1:31 PM IST

ग्वालियर में 15 जनवरी को होने वाली अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (Agniveer recruitment written test) की पूरी तैयारी कर ली गई है. सेना भर्ती के अफसरों ने परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए गाइडलाइन जारी की है. परीक्षा सीसीटीवी व ड्रोन की निगरानी में होगी.

Gwalior Agniveer recruitment written test 15 january
Gwalior में अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा 15 जनवरी को

ग्वालियर। शहर के छावनी क्षेत्र मुरार स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में 15 जनवरी को अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी. सेना भर्ती अधिकारियों, जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से यह परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये व्यापक तैयारियां की गई हैं. अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों के लिये विस्तृत और कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. इसकी निगरानी ड्रोन से कराने की तैयारी है और परीक्षार्थी को तभी प्रवेश मिलेगा जब वह दाढ़ी बनाकर आएंगे.

किस जिले से कितने अभ्यर्थी : अग्निवीर की लिखित परीक्षा देने आर्मी पब्लिक स्कूल मुरार में ग्वालियर जिले के 223 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके अलावा भिण्ड जिले से 498, मुरैना से 681, श्योपुर से 237, शिवपुरी से 229, दतिया से 85, अशोकनगर के 25, छतरपुर के 75, दमोह के 50, निवाड़ी के 36, पन्ना के 40, सागर के 237 व टीकमगढ़ जिले से 72 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा से संबंधित सेना अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को प्रात: 4 बजे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया जायेगा.

दाढ़ी साफ कराकर आएं : उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड व आधारकार्ड साथ में रखना होगा. साथ ही आसान पहचान के लिए सभी अभ्यर्थियों को अपनी दाढ़ी साफ करवाकर आना होगा. बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद ही मिलेगा प्रवेश मिलेगा. बताया गया है कि हर अभ्यर्थी को बायोमैट्रिक विवरण के साथ स्वयं को सत्यापित करना होगा. यदि कोई अभ्यर्थी बायोमैट्रिक सत्यापन के बगैर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की कोशिश करेगा तो उसकी उम्मीदवारी स्वत: रद्द कर दी जायेगी. सम्पूर्ण परीक्षा केन्द्र परिसर सीसीटीवी नेटवर्क के दायरे में होगा. इसलिए कोई भी उम्मीदवार परीक्षा केन्द्र के अंदर किताब, नोट्स, लिखित सामग्री, मोबाइल फोन और कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण लेकर नहीं आएं.

Jabalpur Agnveer महिला अभ्यार्थियों में दिखा जबरदस्त उत्साह, 30 हजार ने दिखाया अपना दम

कोविड नियमों का पालन करना होगा : उम्मीदवार अपने साथ परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल एक खाली क्लिपबोर्ड और पेन लेकर आ सकेंगे. यदि अभ्यर्थी के क्लिपबोर्ड पर कोई मार्किंग पाई जाती है तो उसे जब्त कर लिया जायेगा. केंद्र परीक्षा केन्द्र के 300 मीटर के दायरे में उम्मीदवार के किसी भी रिश्तेदार या मित्र को आने की अनुमति नहीं दी जायेगी. रिश्तेदारों व मित्रों के अच्छे आचरण की जिम्मेदारी संबंधित उम्मीदवार की होगी. उम्मीदवारों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपेक्षा की गई है. उम्मीदवारों को अपने साथ एन-95 मास्क और सेनेटाइजर लेकर आना चाहिए. परीक्षा परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.