ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले पीसी शर्मा, बीजेपी के सदस्यता अभियान पर उठाया सवाल

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 8:30 PM IST

विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी- कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. इसके लिए ग्वालियर को सियासत का अखाड़ा बनाया गया है. ग्वालियर में बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह के बाद आज कांग्रेस ने ग्वालियर में शक्ति प्रदर्शन किया. इसके बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और कहा कि, आज कांग्रेस ने बीजेपी के फर्जी सदस्यता ग्रहण समारोह का जबाव दिया है. पढ़िए पूरी खबर.

PC Sharma
पीसी शर्मा

ग्वालियर। बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह के बाद आज कांग्रेस ने ग्वालियर में शक्ति प्रदर्शन किया. कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्रियों ने ग्वालियर में आकर बीजेपी को सीधी चुनौती दी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, 'ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस पहले ही हुंकार भर चुकी है. आज हमने बीजेपी का जो फर्जी सदस्यता अभियान हुआ था, आज उसका जवाब दिया है'.

ईटीवी भारत से पीसी शर्मा ने की खास बातचीत

सिंधिया की बगावत के बाद बीजेपी से नाराज चल रहे नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की कयासों पर पीसी शर्मा ने कहा कि.'आगे देखिए बीजेपी से बड़े-बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं और कार्यकर्ता सम्मेलन और सदस्यता अभियान समारोह में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होंगे'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.