ETV Bharat / state

संतों की हत्या के बाद साधुओं में रोष, निर्मोही अखाड़े के संत राम दास लिखेंगे पीएम को पत्र

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 6:56 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या के बाद निर्मोही अखाड़े के संत महंत राम सेवक दास ने महाराष्ट्र सरकार से आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है, साथ ही उनका कहना है कि, वो पीएम मोदी को पत्र लिखकर चेतावनी जाहिर करेंगे.

Sant Ram Das of Nirmohi Akhara will write a warning to the PM
निर्मोही अखाड़े के संत राम दास पीएम को पत्र लिखकर करेंगे चेतावनी जाहिर

ग्वालियर। महाराष्ट्र में हुई साधुओं की निर्मम हत्या के बाद पूरे देशभर के साधु संतों में रोष व्याप्त है. ग्वालियर में गंगा दास की शाला और निर्मोही अखाड़े के संत महंत राम सेवक दास ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी है कि, अगर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वो लॉकडाउन के बाद पूरे देशभर के साधु संत की एक बड़ी बैठक का आयोजन करेंगे, उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.

निर्मोही अखाड़े के संत राम दास पीएम को पत्र लिखकर करेंगे चेतावनी जाहिर

इसके साथ ही उन्होंने ये बात भी स्पष्ट कर दी है कि, ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र के जरिए चेतावनी देंगे. ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और उच्च स्तरीय जांच कर हत्यारों को कठोर सजा दी जाए. साथ ही उन्होंने कहा, साधुओं की हुई निर्मम हत्या के बाद सभी संतों में रोष व्याप्त है.

संत महंत राम सेवक दास ने कहा ऐसी घटनाएं देश के उन साधु-संतों का मनोबल गिरा रही हैं, जिन्होंने देश की आजादी से लेकर 1857 की क्रांति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपनी जान न्योछावर की थी. गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के पालघर में दर्जन भर आरोपियों ने दो साधुओं सहित तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

Last Updated : Apr 21, 2020, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.