ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी का आरोपी गुजरात में गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 5:39 PM IST

गुना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले झारखंड के आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने फरियादी से 17 हजार ठगी की थी और इसके पहले भी कई लोगों से ठगी कर चुका है.

online fraud case

गुना। बजाज फाइनेंस कंपनी के नाम से ठगी करने का बड़ा मामला सामने आया है. ऑनलाइन की गई इस ठगी के मामले में जिला पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात के दमन से गिरफ्तार किया है. जबकि उसके अन्य साथी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

गुना पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरफ्तार


फाइनेंस कंपनी से डाटा लेकर करता था ठगी
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक अब अधिकांश लोग बैंक के नाम से एटीएम पर दर्ज 16 डिजिट का नंबर और ओटीपी देने से बचते हैं. लिहाजा अब ठगों ने अपना तरीका पूरी तरह से बदल लिया है. ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह फाइनेंस कंपनियों से लोगों का डाटा खरीदता है. जिसका इस्तेमाल कर ठग लोगों को ठगी का शिकार बना लेता है. ठगी करने का यह तरीका खुद गिरफ्तार हुए आरोपी ने बताया है.


दरअसल गुना एरोड्रम के समीप रहने वाले कमल कुमार वर्मा 21 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अनजान शख्स ने खुद को फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताकर उनके खाते से 17हजार उड़ा लिए. फरियादी के मुताबिक उसने अपना लैपटॉप बजाज कंपनी से फाइनेंस कराया था।और जिस शख्स ने उसके खाते से पैसे उड़ाए थे उसके पास इस बात की पूरी जानकारी थी.


इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन हासिल कर उसे गुजरात के दमन से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी मुकेश गोस्वामी ने बताया कि वह झारखंड जिले के देवगढ़ का रहने वाला है वह अपने साथी अरविंद सिंह के साथ मिलकर कई लोगों ठगी का शिकार बना चुका है.

Intro:गुना में बजाज फाइनेंस कंपनी के नाम से ठगी करने का बड़ा मामला सामने आया है। ऑनलाइन तरीके से की गई इस ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी गुजरात के दमन से गिरफ्तार किया है। जबकि उसके अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं। एसपी राहुल कुमार लोढा के मुताबिक अब अधिकांश लोग बैंक के नाम से एटीएम पर दर्ज 16 डिजिट का नंबर और ओटीपी देने से बचते हैं। लिहाजा अब ठगों ने अपना तरीका पूरी तरह से बदल लिया है। ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह फाइनेंस कंपनियों से लोगों का डाटा खरीदता है।जिसका इस्तेमाल करवा आसानी से लोगों को ठगी का शिकार बना लेता है गुजरात के दमन से गिरफ्तार किए गए जब अपनी का तरीका पुलिस को बताया तो पुलिस का चौंकना लाजमी था।


Body:दरअसल गुना एरोड्रम के समीप रहने वाले कमल कुमार वर्मा 21 जून को शिकायत दर्ज कराई थी। कि किसी अनजान शख्स ने खुद को फाइनेंस कंपनी का अधिकारी बताकर उनके खाते से ₹17000 उड़ा लिए फरियादी के मुताबिक एक लैपटॉप बजाज कंपनी से फाइनेंस कराया था। और जिस शख्स ने उसके खाते से पैसे उड़ाए थे उसके पास इस बात की पूरी जानकारी थी।इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को की लोकेशन हासिल कर उसे गुजरात के दमन से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी मुकेश गोस्वामी ने बताया कि वह झारखंड जिले के देवगढ़ का रहने वाला है वह अपने साथी अरविंद सिंह के साथ मिलकर कई लोगों ठगी का शिकार बना चुका है फिलहाल पुलिस अरविंद को तलाश करने के लिए यह पता लगाने में जुटी है कि फाइनेंस कंपनी का टाइम कैसे पहुंच गया।


Conclusion:बाइट राहुल कुमार लोढ़ा पुलिस अधीक्षक गुना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.