ETV Bharat / state

'जो बीजेपी- कांग्रेस ने 75 साल में नहीं किया, हमने 5 साल में कर दिखाया', वोटिंग से पहले भगवंत-केजरीवाल ने दिखाए MP में तेवर

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 9:07 PM IST

AAP Leader Arvind Bhagwant Mann Road Show in MP Politics: मध्यप्रदेश में सियासी दौर जारी है. ऐसे में सभी पार्टी के स्टार प्रचारक प्रदेश की सियासी दौरे पर हैं. ऐसे में भगवंत मान और केजरीवाल भी गुना के चाचौड़ा और बीनागंज पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके रोड शो में शामिल हुए.

MP Election 2023
गुना में आप का रोड शो

गुना। एमपी में चुनाव में सियासी दौरे जारी है. पार्टियां अपने प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाने के लिए लगातार प्रचार में जुटी हुई है. ऐसे में एमपी में दमदारी से चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने भी रैली की. गुना जिले के चाचौड़ा बीनागंज में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं, आम सभा को भी संबोधित किया.

भगवंत मान ने 75 साल के शासन काल पर उठाए सवाल: रोड शो में शिरकत करने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनसभा को संबोधित करते हुए, 75 साल के शासन काल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 75 साल से इन्होंने देश को मुश्किलों में डाल दिया है. लेकिन जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से राज्य की शिक्षा स्थिति में सुधार देखने को मिला है.

  • मध्यप्रदेश के लोगों का हुजूम और जोश चुनाव नजदीक आते देख बढ़ता ही जा रहा है...

    विधानसभा क्षेत्र Chachoura में अरविंद केजरीवाल जी के साथ आप उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो Live... https://t.co/fkFP0z1I1t

    — Bhagwant Mann (@BhagwantMann) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केजरीवाल क्या बोले: इधर, चुनावी सभा में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से देश में दो पार्टियां हैं. इनमें बीजेपी और कांग्रेस है. दोनों दलों के नेताओं ने अपनी तिजोरी भरने के अलावा कुछ नहीं किया. अगर उन्होंने कुछ किया होता तो हमें आम आदमी पार्टी बनाने की कोई जरूरत नहीं होती.

ये भी पढ़ें...

इसके अलावा उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो पिछले पांच सालों में किया है, वो ये दोनों पार्टी पिछले 75 सालों में हासिल नहीं कर सकी हैं. हमने स्कूल निर्माण कराए, और मोहल्ला क्लिनिक बनाए. जहां, लोग आसानी से इलाज करवा सकते हैं. यहां 50 रुपए की दवाई से लेकर 50 लाख का इलाज हो, और बिजली हो, सबकुछ दिल्ली में फ्री है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे कट्टर विरोधी भी मानते हैं, कि आम आदमी पार्टी इमानदार पार्टी है. साथ ही उन्होंने रैली के लिए मध्यप्रदेश के लोगों का आभार प्रकट किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.