ETV Bharat / state

डिंडौरी जिले में पुलिस ने शुरु की नई पहल, छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने दिया जा रहा प्रशिक्षण

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:25 PM IST

डिंडौरी पुलिस ने छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए के एक नई पहल शुरु की है. जिसके तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों में पुलिस द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं.

डिंडौरी पुलिस सिखा रही छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त के गुर

डिंडौरी। महिलाओं और लड़कियों के प्रति लगातार बड़ रहे अपराधों को रोकने के लिए डिंडौरी जिले में पुलिस ने एक नहीं पहल शुरु की है. जिसमें जिले की सभी छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के गुर जिले और ग्रामीण स्तर पर सभी स्कूलों में जाकर सिखाये जा रहे हैं. इसके आलावा पुलिस सभी छात्राओं को कानून और पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी भी दे रही है.

डिंडौरी पुलिस सिखा रही छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त के गुर

पुलिस का मानना है कि इस तरह के प्रशिक्षण से छात्राएं आत्मनिर्भर बनेगी और कठिन परिस्थितियों में अपनी रक्षा करने में भी सक्षम बन सकेगी. पुलिस की यह पहल जिले के प्रत्येक स्कूल में चलाई जा रही है. जहां पुलिसकर्मी छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं.

बता दें कि महिलाओं एवं बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से बचाने के लिए जागरूकता एवं संवेदनशील अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें डायल 100,1090 और 1098 नंबर की जानकारी दी जा रही है. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की जानकारी इन नंबर पर डाइल कर देने की अपील पुलिस द्वारा की गई है. पुलिस विभाग ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, साथ ही पॉक्सो एक्ट के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी गई है .

Intro:देश और प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार हरदम प्रयास कर रही है । महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से उनके उत्थान और विकास के लिये डिण्डोरी जिले में इन दिनों महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर महिला सेल प्रभारी जेपी मसराम द्वारा स्कूली छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का गुर सिखाया जा रहा है और बच्चियों को कानून के बारे में जानकारी दिया जा रहा हैBody:देश और प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार हरदम प्रयास कर रही है । महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से उनके उत्थान और विकास के लिये डिण्डोरी जिले में इन दिनों महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर महिला सेल प्रभारी जेपी मसराम द्वारा स्कूली छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का गुर सिखाया जा रहा है और बच्चियों को कानून के बारे में जानकारी दिया जा रहा है इसी कड़ी में शहपुरा थाना क्षेत्र के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया ।आपको बता दें कि महिलाओं एवं बालिकाओं पर घटित लैंगिक अपराधों को बचाने हेतु जागरूकता एवं संवेदनशील अभियान चलाकर डायल 100,1090 और 1098 डायल नम्बर की जानकारी दिया गया ओर इन नम्बरों पर डायल कर तुरंत पुलिस को जानकारी देने की अपील की गई ।वहीं पुलिस विभाग ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है इसके अलावा पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी भी दी गई।

बाइट 01 जेपी मसराम, महिला सेल प्रभारी डिण्डोरी पुलिसConclusion:महिलाओं में जागरूकता और सुरक्षा के लिए कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा में पुलिस ने छात्राओं को सिखाए सुरक्षा के गुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.