ETV Bharat / state

धार में हुई मॉब लिंचिंग के मामले में किसानों ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की कर रहे मांग

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 5:27 PM IST

धार के मनावर क्षेत्र में हुई मॉब लिंचिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. धार के दसाई गांव के ग्रामीणों ने एसपी राजेश हिंगणकर के नाम ज्ञापन दिया हैं. साथ ही मांग की है कि घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

Farmers submitted memorandum to SP
किसानों ने सौंपा एसपी के नाम ज्ञापन

धार। जिले के मनावर थाना क्षेत्र में हुई मॉब लिंचिंग के मामले को लेकर ग्राम दसाई में किसानों ने चौकी पर एसपी राजेश हिगणकर के नाम ज्ञापन दिया है. विगत दिवस मनावर के पास बोरलाई गांव में किसानों के साथ हुई घटना के विरोध में सरदार पटेल युवा संगठन ने ज्ञापन दिया है.

किसानों ने सौंपा एसपी के नाम ज्ञापन


किसानों ने ज्ञापन में मांग की है कि दोषी पाए गए आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए, साथ ही घटना में जिन किसानों की मृत्यु हुई है उनके परिवार को सहायता दी जाए. बता दें कि मनावर थाना क्षेत्र मे हुई मॉब लिंचिंग का मामला गरमाता जा रहा है. घटना में बच्चा चोरी के शक में छह किसानों को लोगों ने जमकर पीटा था, जिसमें एक किसान की मौत हो गई थी, वहीं 5 गंभीर रुप से घायल है .

Intro:सरदारपुर-
धार के मनावर थाना क्षेत्र मे हुई माँब लिंचिंग के मामले को लेकर ग्राम दसाई मे किसानो ने चोकी पर एस.पी . के नाम दिया ज्ञापन । विगत दिवस मनावर के पास ग्राम बोरलाई में किसानो के साथ हुई घटना के विरोध में सरदार पटेल युवा संगठन ने ज्ञापन दिया। किसानो के साथ जो घटना निदंनीय एंव मानवता के लिये शर्मनाक है। दोषी पाये गये आरोपियो शीघ्र ही कठोर से कठोर दण्ड दिया जावे साथ ही जिन किसानो की मृत्यु हुई उनके परिवार को सहायता दी जावे । आदि मागं की । मनावर थाना क्षेत्र मे हुई माँब लिंचिंग का मामला देन भर मे गरमाया हुवा है। यहां पर बच्चा चोरी के शक मे छह किसानो को लोगो ने जमकर पीटा था जिसमे एक किसान की मौत हो गई थी वही 5 गंभीर रुप से घायल है ।

Body:सरदारपुर-
धार के मनावर थाना क्षेत्र मे हुई माँब लिंचिंग के मामले को लेकर ग्राम दसाई मे किसानो ने चोकी पर एस.पी . के नाम दिया ज्ञापन । विगत दिवस मनावर के पास ग्राम बोरलाई में किसानो के साथ हुई घटना के विरोध में सरदार पटेल युवा संगठन ने ज्ञापन दिया । ज्ञापन में किसानो के साथ जो घटना हुई है वह निदंनीय एंव मानवता के लिये शर्मनाक है। दोषी पाये गये आरोपियो शीघ्र ही कठोर से कठोर दण्ड दिया जावे साथ ही जिन किसानो की मृत्यु हुई उनके परिवार को सहायता दी जावे । आदि मागं की । मनावर थाना क्षेत्र मे हुई माँब लिंचिंग का मामला देन भर मे गरमाया हुवा है। यहां पर बच्चा चोरी के शक मे छह किसानो को लोगो ने जमकर पीटा था जिसमे एक किसान की मौत हो गई थी वही 5 गंभीर रुप से घायल है ।Conclusion:सरदारपुर-
धार के मनावर थाना क्षेत्र मे हुई माँब लिंचिंग के मामले को लेकर ग्राम दसाई मे किसानो ने चोकी पर एस.पी . के नाम दिया ज्ञापन । विगत दिवस मनावर के पास ग्राम बोरलाई में किसानो के साथ हुई घटना के विरोध में सरदार पटेल युवा संगठन ने ज्ञापन दिया । ज्ञापन में किसानो के साथ जो घटना हुई है वह निदंनीय एंव मानवता के लिये शर्मनाक है। दोषी पाये गये आरोपियो शीघ्र ही कठोर से कठोर दण्ड दिया जावे साथ ही जिन किसानो की मृत्यु हुई उनके परिवार को सहायता दी जावे । आदि मागं की । मनावर थाना क्षेत्र मे हुई माँब लिंचिंग का मामला देन भर मे गरमाया हुवा है। यहां पर बच्चा चोरी के शक मे छह किसानो को लोगो ने जमकर पीटा था जिसमे एक किसान की मौत हो गई थी वही 5 गंभीर रुप से घायल है ।

(1)दशरथ पाटीदार दसई
(2)कीर्ती तोमर चोकी प्रभारी दसई
Last Updated : Feb 7, 2020, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.