ETV Bharat / state

जनपद पंचायत में चोरों ने शासकीय रिकॉर्ड के साथ की छेड़छाड़, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:10 PM IST

धार जिले में चैनल गेट का ताला तोड़कर अलमारियों में रखे शासकीय रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Theft case in janpad panchayat
शासकीय रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़

धार। जिले के मनावर थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने जनपद पंचायत के चैनल गेट का ताला तोड़कर अलमारियों में रखे शासकीय रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की, जहां सीईओ ने चोरी की घटना की शिकायत पुलिस थाने में दी, जिसके बाद जनपद अध्यक्ष योगेंद्र मुवेल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश मंडलोई, सीईओ मोतीलाल काग सहित अन्य कर्मचारी कार्यालय पहुंचे.

चैनल गेट में लगे ताले को आरी से काटकर कार्यालय में रखी तीन अलमारी को नुकीले हथियार से तोड़कर शासकीय फाइलों के साथ छेड़खानी की गई. इस मामले में सीईओ एमएल काग ने बताया कि साफ-सफाई करने के लिए मोहन जब सुबह कार्यालय में आया, तो बीआरसी भवन कार्यालय में लगे चैनल गेट के ताले टूटे हुए थे, जिसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को दी गई. इसके बाद थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची.

सीईओ ने पुलिस को बताया कि सम्बंधित कर्मचारी के आने के बाद पता चलेगा, की टूटी हुई तीनों अलमारी से कौन सी फाइल गायब हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.