ETV Bharat / state

Dhar Bridge Collapse: धार में बारिश से टूटकर बह गया पुल, ट्रैफिक हुआ बाधित, स्कूल में पानी भरा तो सड़क पर बैठाया बच्चों को

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 11:37 AM IST

Dhar Bridge Collapse
धार में टूटा पुल

मध्य प्रदेश के धार में बारिश का कहर देखने को मिला. भारी बारिश के चलते धर्मपुरी-जगित्याला रूट पर पुल टूट गया. जिसके ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया.

धार में टूटकर बह गया पुल

धार। मध्य प्रदेश में बारिश का सितम जारी है. भारी बारिश के चलते कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. प्रदेश के अधिकतर जिलों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है. आए दिन घटनाए भी सामने आ रही हैं. इसी क्रम में धार जिले में बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि पुल ही टूट गया. घटना धर्मपुरी-जगित्याला रूट पर बने ब्रिज की है. सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बह गया. पुल टूटने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई है.

बारिश ने गांवों में मचाई तबाही: जानकारी के अनुसार, धार जिले के गुजरी सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ. जिसके बाद रात्रि में ही करीब 1 बजे काकड़ खो नदी उफान पर आ गई. नदी उफान पर आने से आस-पास के गांव में तबाही मच गई. कई घरों में नदी का पानी घुस गया. कारम बांध फूटने के वक्त जो ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में डर का माहौल था, वैसा ही माहौल दूसरी बार फिर देखने को मिला. सुबह उठकर देखा तो एक मैजिक नदी में बह गई. तो कई बिजली के खंभे गिरे हुए पड़े दिखे. वहीं, पुलिया का एक तरफ का हिस्सा टूट गया. कई खेतों में, फसलों में पानी भरा गया.

स्कूल में पानी, सड़क पर बैठाया बच्चों को: स्कूल भवन में पानी होने से शिक्षक ने बच्चों को सड़क पर बैठा दिया. घटना की जानकारी लगते ही सुबह क्षेत्रीय विधायक पांचीलाल मेड़ा, पटावरी, सचिव घटनास्थल पहुंचे और पंचनामा बनाया गया. विधायक द्वारा पिपलाज, पंचघाटी, तातापानी में जो नुकसान हुआ है उसे लेकर अधिकारियों को सभी किसानों का पंचनामा बनाकर मुआवजा दिलवाने की बात कही गई. वहीं, गुजरी नागदा रोड के भारुड़पुरा पर बनी पुलिया का एक तरफ का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण पुलिया टूटने कि आशंका बनी हुई हैं. वही नदी का पूरा मलवा सड़क पर आ गया। करीब 4 किलोमीटर तक सड़क पर नदी के बड़े-बड़े पत्थर एवं कीचड़ होने से पूरी तरह से आवागमन बंद हो गया। नदी के तेज बहाव के कारण कई घरों में पानी घुस गया। साथ ही बिजली के खंभे भी गिर गए जिसके कारण गांवों में बिजली भी बंद हो गई। वहीं कई स्थानों पर 3-4 पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई.

मुरैना में अस्पताल में भरा पानी: राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश देखने को मिली. वहीं नर्मदापुरम में भी रुक-रुक कर पानी गिर रहा है. बारिश के चलते जिले के निचले इलाकों में पानी भर गया, सड़कें डूब गईं. इधर बुधवार को हुई बारिश से मुरैना के पोरसा अस्पताल में पानी भर गया. जच्चा वार्ड में पलंग आधे हिस्से तक पानी में डूब गए. मौसम विभाग ने 28 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

Also Read:

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर ,खरगोन ,झाबुआ ,रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, भिंड, मुरैना, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

Last Updated :Jul 27, 2023, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.