भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा गया है. बुधवार को शाम होते ही फिर से एक बार प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियों में तेजी दर्ज की गई है. मंगलवार को कई जिलों में बारिश हुई, जबकि विदिशा जिले के गंजबासौदा में सबसे अधिक बारिश 15 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 12 से अधिक जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक कम दबाव के क्षेत्र के साइक्लोन में परिवर्तित होने की संभावना है. इसके आगे बढ़ने से प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश की सम्भवना जताई जा रही है.
एमपी में बारिश का असर: मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अभी नॉर्थ ईस्ट मध्यप्रदेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है. इसके साथ ही मॉनसून की एक ट्रफ लाइन प्रदेश के रायसेन से होकर गुजर रही है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का साइक्लोनिक सर्कुेलेशन सिस्टम सक्रिय हो रहा है जोकि अगले 24 घंटे में मजबूत होगा. इससे प्रदेश में फिर से कई जिलो में सामान्य से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक साइक्लोन बना हुआ है. इसके असर से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने किया अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर ,खरगोन ,झाबुआ ,रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, भिंड, मुरैना, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.