ETV Bharat / state

सड़क पर खड़े वाहनों से ग्रामीण परेशान, चक्काजाम कर किया विरोध

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 12:19 PM IST

ग्राम टोकी में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के बड़े वाहनों को रोड पर खड़ा कर दिया जाता है, जिसके चलते ग्रामीणों और किसानों को परेशानी होती है.

ग्रामीण परेशान

धार। जिले के मनावर थाना क्षेत्र ग्राम टोकी में बनी अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के लंबे वाहन सड़क पर खड़े होने के चलते मनावर उमरबन मार्ग में बाधा खड़ी हो गई है, जिसकी वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है.

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
इस दौरान ग्रामीणों और किसानों ने विरोध किया और टोकी फाटे पर चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि रोड पर वाहन खड़े करने से आए दिन हादसे होते रहते है. वहीं किसानों को खेतों में जाने में दिक्कत होती है. साथ ही इसके चलते स्कूल में भी परेशानी हो रही है.मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 घंटे बाद चक्काजाम खुलवाया. साथ ही रोड पर खड़े 6 वाहनों को थाने लाया गया.
Intro:अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के बड़े और लंबे वाहन रोड पर खड़े कर दिए जाते हैं जिसके चलते होते हैं आए दिन हादसे जिसके विरोध में ग्रामीणों एवं किसानों ने मनावर उमरबन मार्ग पर किया चक्काजाम किया मौके पर मनावर पुलिस पहुंची पुलिस की समझाइश के 2 घंटे बाद लोगों ने चक्काजाम खोलाBody:धार/मनावर थाना अंतर्गत ग्राम टोकी में बनी अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के लंबे वाहन रोड पर खड़े कर देने के कारण मनावर उमरबन मार्ग अवरुद्ध हो जाता है इन ट्रालो के कारण आए दिन होते है हादसे हादसे में कई लोगो की जान जा चुकी जिसको लेकर ग्रामीणों एवं किसानों ने मनावर के टोकी फाटे पर किया चक्काजाम मनावर पुलिस मौके पर पहुंचे और समझाइश के 2 घंटे बाद चक्का जाम खुलवाया व लोगो ने मौके पर दिया ज्ञापन पुलिस ने रोड़ पर खड़े 6 वाहनों को थाने लाये ग्रामीणों का कहना रोड पर वाहन खड़े करने के कारण आए दिन होते हैं हादसे कई लोगो की जान भी जा चुकी व राहगीरो को निकलने में भी होती है परेशानी तो वहीं किसानों के खेतों में जाने के रास्ते भी अवरुद्ध हो जाते हैं इस बात को वाहन चालकों को बोला जाता है तो वाहन चालकों द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है
बाइट-01-आनंदसिंह वास्केल एसडीओपी मनावर
बाइट-02-रविन्द्र पाटीदार किसान
बाइट-03-सुनील कोकने स्कूल संचालकConclusion:मनावर टोंकी मार्ग पर ग्रामीणों व किसानों ने चक्काजाम किया अल्ट्राट्रेक सीमेंट फेक्ट्री के वाहन रोड़ पर खड़े होने के कारण होते है हादसे व किसानों को अपने खेतों में जाने में परेशानी होती तो चक्काजाम कर दिया थाना मनावर पुलिस मौके पर पहुची ओर समझाइस के बाद लोग माने ओर चक्काजाम खोला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.