ETV Bharat / state

सीएम और सिंधिया के काफिले को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे, पुलिस ने भेजा जेल

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 8:42 PM IST

धार में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को काले झंडे दिखाए. जिसके बाद पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को पकड़कर अस्थाई जेल भेज दिया.

In Dhar, Congressmen showed black flags to CM and Scindia
धार में कांग्रेसियों ने सीएम और सिंधिया को दिखाए काले झंडे

धार। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज धार जिले के बदनावर विधानसभा के ग्राम कोद के कोटेश्वर धाम पहुंचे. इस दौरान जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे, उसी दौरान ग्राम कोद के मुख्य मार्ग पर बदनावर के बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उनके काफिले को काले झंडे दिखाने की कोशिश की.

धार में कांग्रेसियों ने सीएम और सिंधिया को दिखाए काले झंडे

इस दौरान पुलिस ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नारे लगाए और काले झंडे दिखाने की कोशिश की.

पुलिस ने 25 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अस्थायी जेल भेजा. बदनावर के युवा कांग्रेस नेता अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू ने बताया कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिरा कर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों ने मध्यप्रदेश की जनता के साथ गद्दारी की. मध्यप्रदेश की जनता इन गद्दारों को आने वाले उपचुनाव में करारा जवाब देगी और प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि बदनावर विधानसभा में मध्यप्रदेश के भ्रष्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गद्दार ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन को लेकर हमने विरोध किया और जब-जब यह बदनावर आएंगे हम उनका इसी तरह का विरोध करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.