ETV Bharat / state

बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू अभियान

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 7:36 PM IST

बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. प्रशासन बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर जान बचाने में लगा हुआ है.

People upset due to rain
बारिश से लोग परेशान

देवास। जिले सहित प्रदेश में हुई लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नेमावर में नर्मदा नदी देर रात खतरे के निशान से 20 फीट ऊपर पहुंच गई है. शासन-प्रशासन की टीम लगातार रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाने में लगी है. विधायक आशीष शर्मा और एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा अपने बल के साथ पूरी रात लगे रेस्क्यू में लगे रहे. नर्मदा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है.

बारिश से लोग परेशान

नेमावर में इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर वाहन 20 घंटे से थमे पहिए हुए हैं. नेमावर थाना पूरी तरह जलमग्न हो गया है. पुलिस बल ने अपनी जान पर खेलकर लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है. बता दें नेमावर में लगातार मां नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. देर रात नेमावर में नर्मदा का जल स्तर 905 फीट पर पहुंच गया, जो कि खतरे के निशान से 20 फीट ऊपर था. स्थानीय निवासियों का कहना है कि मां नर्मदा का यह रौद्र रूप 1973 में देखने को मिला था.

इधर विधायक आशीष शर्मा भी रातभर नेमावर क्षेत्र में प्रशासन के साथ रहकर बचाव राहत कार्य मे जुटे हुए हैं. करीब 58 साल बाद नर्मदा नदी का यह रूप देखा गया, जो कि खतरे के निशान से 20 फ़ीट ऊपर तक जा पहुंचा है. नर्मदा का सामान्य जलस्तर 885 तक रहता है, इससे ऊपर जाने पर प्रशासन अलर्ट जारी कर देता है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.