ETV Bharat / state

MP Dewas Murder प्रॉपर्टी विवाद में खौफनाक तरीके से सुपारी देकर करवाया मर्डर, हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 4:29 PM IST

क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल देखकर सुपारी देकर युवक की हत्या का राज पुलिस ने खोल दिया है. पुराने प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हत्या की गई. हत्या को रोड एक्सीडेंट का रूप देने के लिए युवक के स्कूटर को लोडिंग वाहन से टक्कर मारी गई. जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

MP Dewas Murder
खौफनाक तरीके से सुपारी देकर करवाया मर्डर

खौफनाक तरीके से सुपारी देकर करवाया मर्डर

देवास। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खटांबा और जेतपुरा के बीच पिछले दिनों हुए सड़क हादसे की जब बारीकी से जांच की गई तो वह एक प्री प्लान मर्डर निकला. आरोपियों ने बड़ी सफाई से स्कूटर पर जा रहे व्यक्ति का एक्सीडेंट कर मौत के घाट उतार दिया. सबको यही लगा कि यह एक एक्सीडेंट है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई पुलिस जांच में सारा सच सामने ला दिया. देवास में सुपारी देकर की गई इस हत्या का पर्दाफाश देवास पुलिस ने 24 घंटे में ही कर दिया. 150 लोकेशन पर करीब 1200 सीसीटीवी चेक किये गये. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल 2 आयशर वाहन, 1 मोटरसाइकिल व 10 लाख रुपये जब्त किए हैं.

परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका : 13 फरवरी सोमवार को भोपाल रोड पर ग्राम खटाम्बा के पास सडक दुर्घटना में महेन्द्र पिता नारायण पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी सुमराखेडी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. पुलिस जांच के दौरान मृतक के परिजनों से घटना के संबंध पूछताछ की गई तो परिजनों द्वारा हत्या होने की आशंका व्यक्त की गई. मृतक के परिजनों के कथन व जांच के तथ्यों को देखते हुए थाना बैंक नोट प्रेस में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. पुलिस टीम ने देवास शहर, इन्दौर-भोपाल बायपास , मक्सी बायपास होटल, ढाबे, टोल नाके, निजी संस्थानों के सीसीटीवी फुटेज संग्रहित का एवं साक्ष्यों के आधार पर काफी बारीकी से छानबीन की. CCTV फुटेज से ये मालूम पड़ा कि एक्सीडेंट वाले दिन एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों के द्वारा मृतक का घर से पीछा किया गया.

MP Shivpuri Murder वेलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी की हत्या कर पुलिस थाने पहुंचा युवक, प्रेमप्रसंग का शक

साजिश के तहत मारी टक्कर : लोडिंग वाहन के चालक को मृतक के घर से निकलने की सूचना भी दी गई. लोडिंग वाहन भोपाल रोड की तरफ से आकर भोपाल बायपास से वापस भोपाल की तरफ मृतक की मोटर साइकिल का पीछा करके ग्राम खटाम्बा के आगे आया. लोडिंग गाड़ी से पीछे से हत्या करने के इरादे से महेन्द्र पटेल को टक्कर मारी गई. मृतक व आरोपी के बीच जमीन को लेकर एक विवाद था, जिसको लेकर आरोपी ने मृतक को रास्ते से हटाने का ये साजिश रची थी. आरोपी ने क्राइम पेट्रोल जैसे धारावाहिकों को देखकर इस तरह के हत्याकांड को अंजाम दिया. गिरफ्तार आरोपी हैं- श्यामलाल पिता स्वर्गीय रामचंद्र कुमावत उम्र 44 माल निवासी कुमावत, जितेन्द्र पिता करण सिंह राजपूत उम्र 36 साल निवासी दशहरा मैदान भौंरासा, समय पिता रामसिंह खारोल उम्र 37 साल निवासी भौरासा, कालूराम पिता स्वर्गीय भेरूलाल वर्मा उम्र 36 साल निवासी देवास, अखिलेश प्रजापत पिता राजाराम प्रजापत उम्र 36 साल निवासी ग्राम नीलवड़.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.