ETV Bharat / state

पानी के लिए हल्लाबोल, खाली कलश लेकर MLA के घर पहुंचीं महिलाएं, विधायक बोले- 2025 में मिलेगा पानी

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 7:27 PM IST

Dewas women protest
देवास पानी की समस्या

देवास जिले में पानी की समस्या से जूझ रहे किसानों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं इसके बाद भी किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई. मामले को लेकर अब पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी मोर्च संभाल लिया है. खाली कलश लेकर यात्रा पर निकली महिलाएं विधायक और एसडीएम के द्वार पर पहुंचकर कलश रख दीं.

देवास में पानी दो पानी दो

देवास। भारतीय किसान संघ कन्नौद के बैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. आंदोलन में किसान रोज नई नई गतिविधि से सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. आंदोलन के 9वें दिन ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. महिलाओं ने कन्नौद मंडी प्रांगण से बिना जल भरी कलश यात्रा शुरू की. नगर पंचायत चौराहे पर विधायक आशीष शर्मा के द्वार पर खाली कलश रखकर क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई के पानी मांगा. इसके बाद नगर के मुख्य मार्ग से बस स्टैंड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और यहां खाली कलश रखकर मांग पत्र सौंपकर जल्दी नर्मदा का जल उपलब्ध करवाने की बात कही.

Dewas women protest
खाली कलश लेकर MLA के घर पहुंचीं महिलाएं

खाली कलश लेकर निकाली यात्रा: कलश यात्रा के दौरान मामाजी पानी दो-पानी दो, पानी नही तो वोट नही के नारों से पूरा नगर गूंज उठा. इधर कलश यात्रा में उपस्थित महिलाओं ने बताया कि, क्षेत्र में भीषण जलसंकट की स्थिति बनी हुई है. गांव में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है. इसलिए हमने आज खाली कलश लेकर कलश यात्रा निकाली है.

चुनाव का किया जाएगा बहिष्कार: महिलाओं का कहना है कि, कलश यात्रा के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अवगत कराया है. सरकार ने हमारी सुध नही ली तो आने वाले समय मे चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा. सरकार ने ना तो पीने का पानी अब तक उपलब्ध कराया है और ना ही सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाया है.

Dewas women protest
खाली कलश लेकर पानी के लिए हल्लाबोल

पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, SDO ने पानी समस्या हल करने का दिया आश्वासन

जिम्मेदार बोले जारी है निराकरण का प्रयास: चर्चा के दौरान विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि, किसानों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया है. एनएचएआई के अधिकारियों से भी चर्चा हुई है. किसानों की समस्या का निराकरण करने का प्रयास लगातार जारी है. इधर एसडीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि कलश यात्रा निकालकर महिलाओ ने पानी समस्या के लिए मांग पत्र दिया है. इससे पहले आंदोलन को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है. जो भी होना है. शासन स्तर से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.