ETV Bharat / state

मंदिरों और दुकानों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, मोबाइल, लेपटॉप, सहित 10 लाख का सामन बरामद

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 10:04 PM IST

dewas thief gang Arrested
अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

मंदिरों और सूने मकान, दुकानों को अपना निशाना बनाने वाले चोर गिरोह को पकड़ने में देवास पुलिस को सफलता मिली है. बागली थाना इलाके में पुलिस ने पूरे गिरोग का पर्दाफाश किया है जो अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय था. (dewas polic Arrested thief gang)

देवास। मंदिरों और दुकान में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से मोटरसाइकिल सहित 10 लाख का सामान जब्त किया है. बताया गया कि बागली, कांटाफोड़, चापड़ा व अन्य जगह पर मंदिरों व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर इन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. (dewas polic Arrested thief gang)

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

कई चोरी की घटनाओं का खुलासा: पुलिस ने फुसीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी माध्यम से लगभग एक दर्जन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि,आरोपियों से 3 चांदी की मूर्ति, 41 मोबाइल फोन, 1 एलसीडी, 3 लैपटॉप, 1 मॉनिटर, 3 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. बरामद किए गए सामान का बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी कालू , लाखन, अंकुर भील सभी धार के रहने वाले हैं. इनके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. (dewas polic 10 lakh recovered)

पुलिस विभाग का स्पेशल डॉग चोरी होने से अधिकारियों में मची खलबली, CCTV के सहारे हुआ बरामद, आरोपी गिरफ्तार

दस लाख का सामान जब्त: पूरे मामले में देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि बागली पुलिस ने इस चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये चोर गिरोह मंदिरों में व इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों को सूना देखकर चोरी करते थे. अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.