ETV Bharat / state

पुलिस विभाग का स्पेशल डॉग चोरी होने से अधिकारियों में मची खलबली, CCTV के सहारे हुआ बरामद, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 9:38 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 9:43 PM IST

पुलिस विभाग का स्पेशल डॉग चोरी होने से अधिकारियों में खलबली मच गई. हालांकि पुलिस ने जब सीसीटीवी के आधार पर जांच की तो 4 बदमाश स्कॉर्पियो में ले जाते दिखे थे. जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है. (Police Department Special Dog theft)

Police Department's Special Dog
पुलिस विभाग का स्पेशल डॉग

छतरपुर। ओरछा में पुलिस विभाग के स्पेशल डॉग के चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया गया कि 4 आरोपियों ने पुलिस विभाग के डॉग स्क्वायड के सुपर सीनियर लेब्रा प्रजाति के डॉग को चोरी करके ले गए थे. पुलिस का यह खास डॉग ओरछा की पर्यटक धर्मशाला में ही रहता था.(police Dog theft nimari Chhatarpur)

सीसीटीवी से पकड़ाए आरोपी: आरक्षक डॉग मास्टर जमना प्रसाद ने ओरछा थाने में जानकारी देते हुए बताया कि वह डॉग हैंडलर के पद पर पदस्थ है. 19 तारीख की रात करीब 11.30 बजे डॉग को रस्सी खोलकर वहीं घुमा रहा था. इस दौरान वहां से बारात निकल रही थी. जिसमें डीजे और पटाखे भी जलाए जा रहे थे. पटाखों की आवाज सुनकर डॉग घबरा गया और वहां से भाग गया. तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए गए तो पता चला कि 4 अज्ञात लोग डॉग को कार में भरकर अपने साथ ले गए थे. डॉग के गुम होने की घटना का पता चलते ही पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूलने लगे थे. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी (CCTV) में कुछ लोग डॉग (Dog) को अपने साथ ले जाते दिखाई दिए थे.

छतरपुर में बच्ची को घसीटकर ले गया आवारा कुत्ता, हालत गंभीर

डॉग बरामद: मामले को लेकर रेंज डीआईजी (Dig) विवेक राज सिंह का कहना है कि चारों आरोपियों को गिरफ्तारी पुलिस की सक्रियता के चलते हुई है. आरोपियों के पास से चुराया गया डॉग भी बरामद हो गया है. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार किया है.

Last Updated :Apr 24, 2022, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.