ETV Bharat / state

शराब पीकर स्कूल पहुंच जाते हैं बच्चे, पुलिस ने अवैध शराब बनाने का सामान किया जब्त

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 11:33 AM IST

dewas Police destroyed Mahua Lahan
पुलिस ने अवैध शराब बनाने का सामान किया जब्त

देवास के जिले के हरणगांव एवं नेमावर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करके ग्राम निवारदी से बड़ी मात्रा में कच्ची अवैध शराब बनाने का सामान एवं महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया है. साथ ही आरोपी के यहां से अंग्रेजी शराब भी जब्त की है.

देवास। हरणगांव थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने बताया कि ''देवास पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने व बेचने वाले माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को हरणगांव एवं नेमावर थाना पुलिस ने ग्राम निवारदी में सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी धरम सिंह, रोहित और एक महिला के कब्जे से 5.6 लीटर अंग्रेजी शराब, कुल 15 लीटर महुआ, हाथभट्टी, कच्ची शराब, शराब बनाने की भट्टी में से दो स्टील की टंकी, एक एल्युमिनिय का तपेला, दो प्लास्टिक पाईप जब्त किए हैं. जिसकी कीमत 4380 रूपये की आंकी गई है.'' पुलिस ने करीब 400 किलो महुआ लहान नष्ट किया. आरोपियों के खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया.

ग्रामीणों ने अवैध शराब के खिलाफ दिया था आवेदन: ग्राम निवारदी के भीमसिंह मर्सकोले, प्रमोद धुर्वे, प्रकाश एक्के, रामभरोस पर्ने ने हरणगांव थाने पर आवेदन देते हुए बताया कि ''पिछले दो वर्षों से गांव के ही प्रीतम पर्ने, हिरमाबाई, नारायण पर्ते व रामा कुमरे आदि लोग कच्ची शराब बेचने का काम कर रहे हैं. गांव की महिलाओं द्वारा विरोध करने के बाद भी उक्त लोग मानने को तैयार नही हैं. परेशान होकर हमने सीएम हेल्पलाईन 181 पर भी अवेध शराब बिक्री की शिकायत की है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

स्कूली बच्चे हुए शराब के आदी: ग्रामीणों ने कहा कि ''गांव का ही धरमसिंह कुमरे भी शराब को बेचने का काम कर रहा है. शराब पीकर ग्रामीण आए दिन घर में लड़ाई झगड़ा और मारपीट करते हैं. गांव में दुकान और घर से शराब बिकने के कारण कक्षा 8 से 10 वीं तक पड़ने वाले कई बच्चे शराब के आदि हो गए हैं और शराब पीकर ही स्कूल में पहुंच जाते हैं. शराब पीकर लोग घर में महिलाओं के साथ गाली गलौज मारपीट करते हैं और नशे की हालत में जान दे देते हैं. 1 पिछले 5 वर्षों मे हमारे गांव में 8 से 10 इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.