ETV Bharat / state

देवास में कांग्रेस ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, सीहोर में पूर्व विधायक ने किया सत्ता में वापस आने का दावा

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 5:04 PM IST

मध्यप्रदेश की राजनीति इन दिनों विधानसभा चुनावों के इर्द-गिर्द घूम रही है. इसी क्रम में कांग्रेस ने देवास में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली है. वहीं, सीहोर में पूर्व विधायक ने दावा किया है कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाएगी.

dewas haath se haath jodo yatra
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

देवास। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मध्यप्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं तक पहुंचने की जुगाड़ में लग गई हैं. सत्ताधारी भाजपा ने जहां विकास यात्राओं के जरिए वोटरों के घरों पर दस्तक दी है तो अब कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के जरिए लोगों तक पहुंच रही है. कांग्रेस नेता प्रदेश के सभी इलाकों में इस यात्रा का आयोजन कर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं.

कांग्रेस को स्थापित करने का कदम: देवास में प्रवेश अग्रवाल और मनोज राजानी के नेतृत्व में कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आयोजन किया. भाजपा का गढ़ माने जाने वाले देवास में इस यात्रा को कांग्रेस को दोबारा स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. कांग्रेस नेताओं ने शहर के वार्ड क्रमांक 30, 31 और 32 में यह यात्रा निकाली. यह गजरा गियर्स चौराहा से प्रारंभ होकर शिमला कॉलोनी, गुरुद्वारा सिंधी कॉलोनी, रविशंकर शुक्ल नगर, भोसले कॉलोनी, बीएनपी मेन रोड, ब्राइट स्टार स्कूल, इंदिरा नगर, नूतन नगर, आदर्श नगर मेन रोड से होती हुई वापस गजरा गियर्स चौराहा पहुंची. जहां इसका समापन हुआ.

मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़ीं ये खबरें भी जरूर पढ़ें

यात्रा से जुड़ रहे युवा: हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई. इस यात्रा के जरिए 1000 से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का संकल्प लिया गया है. जिसके चलते शहर के युवा लगातार पार्टी की सदस्यता से ले रहे हैं. अग्रवाल ने दावा किया कि कांग्रेस की इस यात्रा को जनता से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग खुद-ब-खुद यात्रा में शामिल हो रहे हैं. यह इस बात का संकेत है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जिले की सभी सीटों से जीत हासिल करेगी.

बहुमत हासिल करने का दावा: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे सीहोर जिले में भी विधानसभा चुनावों की सरगर्मी बढ़ रही है. इसी क्रम में 4 बार विधायक रहे कांग्रेसी नेता रमेश सक्सेना ने अपनी पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है. सक्सेना ने कहा है कि आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दो-तिहाई से ज्यादा सीटें हासिल करेगी. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं द्वारा संतों के दरबार में हाजिरी लगाने को लेकर भी सक्सेना ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'भारत धार्मिक आस्था वाला देश है. जिसकी जैसी आस्था है, वह उसे निभाता है. ऐसे में अगर नेता किसी बाबा के दरबार में जाते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.