ETV Bharat / state

गुस्से से तमतमाए कृषि मंत्री कमल पटेल आधी रात को पहुंचे पुलिस थाने, बोले- पूरा थाना सस्पेंड, देखें-क्या है मामला

author img

By

Published : May 12, 2023, 1:56 PM IST

Minister Kamal Patel angry reached police station
जब गुस्से से तमतमाए कृषि मंत्री कमल पटेल आधी रात को जा पहुंचे पुलिस थाने

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल देवास से हरदा जा रहे थे कि आधी रात के दौरान लोगों ने उन्हें हाइवे पर रोक लिया. लोगों की समस्या देखकर मंत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. इसके बाद वह सीधे सतवास पुलिस थाने पहुंचे और टीआई को बुलाकर खूब फटकारा. इस दौरान कमल पटेल ने कहा कि पूरा थाना सस्पेंड. आप सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा. आप जैसे मक्कारों के कारण सरकार की छवि खराब होती है.

जब गुस्से से तमतमाए कृषि मंत्री कमल पटेल आधी रात को जा पहुंचे पुलिस थाने

देवास। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को कभी भी गुस्सा आ जाता है. गुरुवार रात्रि में लोगों ने सतवास में मंत्री कमल पटेल की गाड़ी का घेराव किया. मंत्री कमल पटेल ने उनकी समस्या पूछी. इस पर लोगों ने अपनी समस्या मंत्री को बताई तो वह स्थानीय प्रशासन व पुलिस पर भड़क उठे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता को भी नसीहत दी. बता दें कि मंत्री कमल पटेल हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं.

इंदौर से हरदा के बीच सड़क पर बवाल : मंत्री कमल पटेल राजस्थान प्रवास के बाद इंदौर से हरदा जा रहे थे. गुरुवार देर रात को देवास जिले के सतवास से मंत्री कमल पटेल का काफिला गुजर रहा था. तभी स्थानीय लोगों ने मंत्री की गाड़ी का घेराव कर लिया. लोगों ने बताया कि कई दिनों से सड़क किनारे डंपर खड़ा है, जिससे एक्सीडेंट हो रहे हैं. इस पर मंत्री पुलिस पर नाराज हो गए. दरअसल, लोग काफी दिन से परेशान थे, जैसे ही मध्य रात्रि में जनता को मंत्री के मूवमेंट पता चला तो उन्होंने रात्रि में मंत्री की कार का घेराव कर दिया.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

मंत्री ने खुद के मोबाइल से वीडियो बनाया : परेशान लोगों ने मंत्री को बताया कि रोड पर खड़े डंपर से कई एक्सीडेंट हो चुके हैं. इसके बाद मंत्री कमल पटेल ने मौके का जायजा लिया . मोबाइल से वीडियो बनाया. इसके बाद मंत्री सीधे सतवास थाने पहुंचे. उन्होंने तुरंत टीआई को बुलाया. मंत्री ने सारे हालात बताए लेकिन टीआई अमित जादौन को समझ में नहीं आया. इस पर मंत्री कमल पटेल नाराज होकर बोले कि आप सबके विरुद्ध करवाई की जाएगी. गुस्से में कमल पटेल ने कहा कि पूरा थाना सस्पेंड. बता दें कि मंत्री कमल पटेल अक्सर अफसरों की फटकार लगाते रहते हैं. इस बार थाने में अफसरों की फटकारा और उनकी निष्क्रियता को लेकर मंत्री का गुस्सा दिखा. कमल पटेल अक्सर जनता के मुद्दों पर गंभीर रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.