ETV Bharat / state

दतिया: हॉस्पिटल में समय से पहले लगा दिया ताला, भटकते रहे मरीज

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 5:53 PM IST

दतिया में कोविड-19 के समय में भी हॉस्पिटल पर समय पहले ही ताला डाल दिया जाता है. जिसकी वजह से यहां आने वाले मरीजों को भटकना पड़ता है.

the lock hangs before time
भटकते हैं मरीज

दतिया। जिले के उन्नाव बालाजी कस्बे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डले ताले स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किए जाने के सरकार के दावों पर सवाल उठा रहे हैं. यह स्वास्थ्य केंद्र शासकीय योजनाओं को धूमिल करता हुआ नजर आता हैं. भले ही नए चिकित्सा अधिकारी ने पद संभाल लिया लेकिन इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालात जस के तस बनी हुई है.

the lock hangs before time
भटकते हैं मरीज

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, निवाड़ी के स्वास्थ्य केंद्र पर आज भी जिले का नाम टीकमगढ़ लिखा है

  • स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

इस वक्त देश एवं प्रदेश कोविड-19 के कहर से जूझ रहा है सरकार इससे मुक्ति पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, तो वहीं कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए उम्मीद की आस लगाकर दतिया के उन्नाव बालाजी कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आ रहे लोग निराश होकर लौट जाते हैं. जिसका मुख्य कारण है हॉस्पिटल के गेट पर लटका तााला. कोविड संक्रमण के दौर में भी यहां लापरवाही बरती जी रही है और अस्पताल को समय से पहले बंद कर दिया जाता है. अस्पताल में सोमवार को भी दोपहर 4 बजे ही बंद कर दिया गया और वैक्सीनेशन के लिए आए मरीज भटकते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.