ETV Bharat / state

पंडोखर महाराज की बड़ी भविष्यवाणी, MP में बनेगी कांग्रेस की सरकार

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:17 PM IST

भविष्यवाणी को लेकर कथावाचक बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कानपुर के नीम करौली बाबा एवं दतिया के पंडोखर धाम के गुरुशरण महाराज इन दिनों काफी चर्चा में हैं. तमाम नेता भी इनके शरण में पहुंच रहे हैं. पंडोखर धाम पहुंचे कांग्रेस के कई दिग्गजों के बीच गुरुशरण महाराज ने कांग्रेस को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

pandokhar maharaj
पंडोखर महाराज की बड़ी भविष्यवाणी

पंडोखर महाराज की बड़ी भविष्यवाणी

दतिया। दतिया पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने बड़ी भविष्यवाणी की है. गुरुशरण महाराज ने हेमंत सत्यदेव कटारे के विधायक बनने की भविष्यवाणी करते हुए उन्हें स्थापित होने की बात भी कही है. दतिया के प्रसिद्ध पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने अपने त्रिकाल दर्शी दिव्य दरबार के दौरान हेमंत कटारे के विधायक बनने एवं मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ दलित कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया और भिंड के अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे पंडोखर धाम दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने भविष्यवाणी की है.

पर्चे में लिखी भविष्यवाणी: इस भविष्यवाणी के वीडियो भी सामने आए हैं और हेमंत कटारे ने भी अपने ट्विटर पर इसे ट्वीट किया है. वीडियो में पहले एक व्यक्ति पंडोखर सरकार के नाम से प्रसिद्ध गुरुशरण महाराज के पास अर्जी लगाता हुआ दिख रहा है. महाराज उसका विधिवत पर्चा बनाते हैं फिर हेमंत कटारे के विधायक बनने की बात पर्चे में लिखते हैं. इसी दौरान कटारे वहा पहुंच जाते हैं तो महाराज कटारे से उनके विधायक बनने एवं स्थापित होने की भविष्यवाणी करते हुए आशीर्वाद देते हैं. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि हमने पंडोखर सरकार के दरबार में दर्शन किए है, उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी की है.

इससे जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़े

ऐसा रहा पूरा घनाक्रम: पंडोखर महाराज का त्रिकालदर्शी दरबार चल रहा था. इस दौरान महाराज ने मंच से घोषणा की और कहा कोई भी व्यक्ति आकर अर्जी लगा सकता है. इसी दौरान भीड़ में से एक युवक उठा और महाराज को प्रणाम कर उनके सामने बैठ गया और युवक ने पंडोखर सरकार के दरबार में अपनी अर्जी लगाई. अर्जी में बाबा ने युवक का पर्चा उसके पहुंचने से पहले ही बना लिया था. बाबा के बनाए हुए पर्चे में हेमंत कटारे के विधायक बनने की बात लिखी थी.

युवक से महाराज ने पूछा क्या पूछना चाहते हो, तो युवक ने हेमंत कटारे के विधायक बनने वाली बात कही. बाबा ने पर्चा खोल कर दिखाया जिसमें युवक के प्रश्न का जवाब बाबा ने पहले ही लिख दिया था और हेमंत कटारे के विधायक बनने की बात भी उसमें लिखी थी. इसी दौरान हेमंत कटारे भी दरबार में मंच पर पहुंच गए तो बाबा ने एक पर्चा हेमंत को देते हुए कहा जाओ तुम विधायक बनोगे और भविष्य में स्थापित भी होगे. इसी दौरान बाबा ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की भी बात कही जिसकी पुष्टि स्वयं सज्जन सिंह वर्मा ने अपने बयानों में की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.