ETV Bharat / state

दतिया में कंट्रोल में कोरोना, ASP कमल मौर्य ने कलेक्टर, एसपी को दिया श्रेय

author img

By

Published : May 27, 2021, 4:26 PM IST

दतिया में ASP कमल मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कलेक्टर संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ की कड़ी सख्ती से ही कोरोना चैन तोड़ने में सफलता मिली है. फिलहाल जिले में कोरोना काबू में है.

प्रशासन की सख्ती, कोरोना केस हुए कम
प्रशासन की सख्ती, कोरोना केस हुए कम

दतिया। प्रदेश में जहां आज भी कई जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के केसों में आज भी बढ़ोतरी नजर आ रही है, तो वहीं प्रदेश का दतिया जिला आज कोरोना केसों को लेकर काफी संभल चुका है. महज 10 से 15 ही संक्रमण के मामले अब आने लगे हैं, जो रिकवरी की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. एडिशनल एसपी कमल मौर्य ने दतिया में कोरोना के केस कम होने के लिए कलेक्टर संजय सिंह और एसपी अमन सिंह राठौर के रोल को अहम बताया है.उन्होने कहा कि कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर ही जिले में सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया गया.

सख्ती से ही बनी बात-कमल मौर्य

दतिया एडिशनल एसपी कमल मौर्य ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि आज जो दतिया की स्थिति है, उसमें जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस विभाग ने अहम जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने बताया कि सख्ती के दौरान अनावश्यक रूप से निकल रहे लोगों की गाड़ियों की हवा निकालना, खुली जेल में लोगों को बैठाना, उठक बैठक के साथ-साथ चालानी कार्रवाई करना, नाके और वैरिकेटिंग की सहायता लेकर बाहरी लोगों को शहर में आने से रोकना जैसे कदम उठाकर ही आज दतिया एक बेहतर स्थिति में है.मीडिया से चर्चा के दौरान एडिशनल एसपी के साथ, एसडीएम अशोक सिंह चौहान, एसडीओपी सुमित अग्रवाल, तहसीलदार नितेश भार्गव, अजाक थाना प्रभारी एस‌ आई शशि कुमार मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.