ETV Bharat / state

दतिया में अजय सिंह की हुंकार, सॉफ्ट हिंदुत्व नहीं विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 6:58 AM IST

Ajay Singh's statement in Datia
Etv Bharat

दतिया जिले के विधानसभा प्रभारी बनाये जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमपी विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल पहली बार दतिया के प्रवास पहुंचे. गुरुवार को वे दतिया और भांडेर विधानसभा के मण्डल सेक्टर के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की, वहीं नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी पर भी निशाना साधा.

दतिया में अजय सिंह का बयान

दतिया। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के आम चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर राजनैतिक दलों के नेता बूथ स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर ने और स्थानीय संगठन को मजबूती देने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं. BJP हो या कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी इन दिनों मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में देखी जा रही है. कांग्रेस ने भी हाल ही में अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को ग्वालियर चंबल अंचल का विधानसभा प्रभारी बनाया है. ऐसे में अजय सिंह राहुल इन दिनों दतिया प्रवास पर हैं. गुरुवार को वे दतिया और भांडेर के मंडल सेक्टर कार्यकर्ता सम्मेलनों में भी शामिल हुए.

congress leader Ajay Singh
दतिया में बोले अजय सिंह

कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी: सम्मेलन में अजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं. इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब भी पार्टी कार्यकर्ता पर कोई परेशानी आती है तो नातों पार्टी का कोई नेता उनके साथ खड़ा होता है और ना ही सहानुभूति जताने का उनके पास समय होता है. हालाँकि इस बात को लेकर अजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ''पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहना है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाए.''

प्रजातंत्र खतरे में आता है तो जनता सबक सिखाती है: वहीं, मीडिया ने अजय सिंह से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''इस बार के चुनाव परिणाम बहुत अलग रहने वाले हैं. इस बार सब को साथ लेकर चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिले यही एकमात्र उद्देश्य है.'' वहीं, जब उनसे पूछा गया कि दतिया जिले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की पैठ को देखते हुए कांग्रेस की क्या तैयारी रहेगी. इस बात का जवाब देते हुए अजय सिंह ने कहा कि ''और कितना मजबूत है, यह तो इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के नतीजों में पता चलेगा. आज सत्ता उनके हाथ में है और सत्ता का दुरुपयोग करने की उन्हें आदत सी हो गई है. आज प्रजातंत्र खतरे में हैं और जब इस तरह की हालत हो जाती है तब जनता अपने हाथ में निर्णय लेकर सबक सिखाती है, ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं. मध्य प्रदेश में जब चुनाव होते हैं तो नतीजे भी चौंकाने वाले आते हैं.''

कांग्रेस कार्यकर्ता एक जुट, सरकार बनाने का दावा: विधानसभा चुनाव में टिकट दावेदारी को लेकर देखी जा रही पार्टी नेताओं की स्थिति पर पूछे गए सवाल को लेकर अजय सिंह राहुल ने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एकजुट है. नेताओं की ओर से टिकट के लिए दावेदारी भी पेश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस का जो मूल कार्यकर्ता है उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि टिकट किसे मिल रहा है. वह कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है जो सिर्फ ये सोच रहा है कि हमें अपनी सरकार बनानी है और 20 साल का हिसाब किताब बराबर करना है.''

Also Read: राजनीति से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें

हिंदुत्व सिर्फ बीजेपी का अधिकार नहीं: इधर भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाती आ रही है. जिसको लेकर पूछे गए सवाल पर अजय सिंह ने बयान दिया है कि ''कांग्रेस एक सेकुलर पार्टी है, लेकिन हिंदुत्व का एजेंडा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का अधिकार नहीं है हम भी हिंदू हैं और जब मध्य प्रदेश में कोई भी कथा कराता था तब भी सबसे ज़्यादा कथाएं मैंने कराई तो क्या मैं सॉफ्ट हिंदू हूं.'' उन्होंने आगे कहा कि ''यह आगामी चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए हिंदुत्व के एजेंडे पर नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर होगा.''

बीजेपी और नरोत्तम मिश्रा पर कसा तंज: वहीं, जब उनके जवाब पर काउंटर किया गया की विकास का मुद्दा तो बीजेपी भी बता रही है इस बात का जवाब देते हुए अजय सिंह ने कहा कि ''देख ही लिया विकास तो आपने, झुग्गी झोपड़ियां तोड़कर महल बना रहे हैं आपके विधायक (गृहमंत्री मिश्रा) महोदय. यही विकास आपको चाहिए तो देख लें.''

Last Updated :Jun 30, 2023, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.