ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: चुनावी दौरे पर शाजापुर पहुंचे कमलनाथ, बोले- अराजकता फैलाने वाले दलों पर लगाया जाएगा प्रतिबंध

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 5:14 PM IST

पूर्व सीएम कमलनाथ चुनावी दौरे पर एमपी के शाजापुर जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं बजरंग दल बैन पर भी कमलनाथ ने जवाब दिया. (Kamal Nath jansabha in Shajapur)

Kamal Nath
कमलनाथ

बजरंग दल बैन पर कमलनाथ का बयान

शाजापुर। जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शाजापुर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो समाज में अजारकता फैलाने वाले दलों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इसके साथ ही अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी अपनी जेब में भाजपा का बिल्ला रखकर काम कर रहे हैं, वे संभल जाएं, क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी. जनता प्रदेश सरकार के छलावे में आने वाली नहीं है. प्रदेश की सरकार द्वारा जो भ्रष्टाचार किए गए हैं, वह जगजाहिर हो चुके हैं. प्रदेश की जनता ने अपना मन बना लिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के जनादेश से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. (Kamal Nath jansabha in Shajapur)

बजरंग दल बैन पर कमलनाथ: पिछिले दिनों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर कांग्रेस के समर्थन के सवाल पर कमलनाथ ने कहा हमने तो उन्हें नहीं पिटवाया. कमलनाथ ने कहा हमने पुलिस की कार्यप्रणाली का समर्थन किया. अगर बजरंग दल ने गलत किया तो पुलिस ने उन्हें पीटा है. वहीं एमपी में बजरंग दल बैन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि जो समाज में विवाद, विवादित चीजे करें या नफरत फैलाए उसे रोकना है. हमारी कोई बजरंग दल से दुश्मनी तो है नहीं. (Former CM answer on Bajrang Dal ban)

MP Assembly Election 2023
शाजापुर में कमलनाथ की सभा में भीड़

सरकार का भ्रष्टाचार उजागर हो जाता सतपुड़ा भवन से: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार ने जो घोटाले किए हैं, उसका सारा काला चिट्ठा सतपुड़ा भवन में मौजूद था. प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को डर था. इसी के चलते सतपुड़ा भवन में आग लगाई गई है. कमलनाथ ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के पहले भी सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना हुई थी. उन्होंने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्यों सतपुड़ा भवन में लगातार 17 घंटे तक आग जलती रही. प्रदेश की राजधानी में लगातार 17 घंटे तक किसी सरकारी भवन से आग की लपटे निकलना और उस पर काबू नहीं पाया जाना अपने आप में कई सवालों को जन्म देता है.

यहां पढ़ें...

प्रदेश सरकार पर कमलनाथ का निशाना: अकोदिया की कृषि उपज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार सहित अन्य योजनाओं में बंदरबांट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता को झूठे आश्वासन देकर जो योजनाएं चला रही है, उनमें सरकार के मंत्रियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. प्रदेश की भाजपा सरकार की नीति और रीति को प्रदेश की जनता अच्छे से समझ चुकी है. अब प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के झांसे में नहीं आने वाली है. जनसभा को प्रदेश के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री एवं शाजापुर विधायक हुकुम सिंह कराड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना ने भी संबोधित किया.

MP Assembly Election 2023
जनसभा को संबोधित करते कमलनाथ

स्वागत द्वार के पोस्टरों में दिखाई दी गुटबाजी: अकोदिया में आयोजित कमलनाथ की जनसभा के लिए शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दावेदारों द्वारा सैकड़ों स्वागत द्वार और फ्लेक्स लगाएं, लेकिन इन फ्लेक्स व स्वागत द्वारों में कांग्रेस नेताओं में जमकर गुटबाजी देखने को मिली. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में कांग्रेस के दावेदारों ने पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन उनके द्वारा लगाए गए फ्लेक्स और बैनरो में अलग-अलग नेताओं के फोटो लगाए गए थे. जो पूरे कार्यक्रम में चर्चा का विषय रहा. इतना ही नहीं जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तब भी योगेंद्र सिंह बंटी बना एवं रामवीर सिंह सिकरवार के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. दोनों ही नेता आगामी चुनाव में कांग्रेसी की ओर से क्षेत्र में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

Last Updated :Jun 21, 2023, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.