एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 9:02 PM IST

9pm madhya pradesh top ten news on etv bharat

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

MP Poor Health System मां की गोद में मासूम में तोड़ा दम, पत्नी का तीजा व्रत होने के कारण अस्पताल नहीं पहुंचे डॉक्टर

जबलपुर में बुधवार को मेडिकल अस्पताल के बाहर नवजात शिशु का मिला कटा हुआ सिर मिलने से हडकंप मच गया, जहां आवारा डॉगी शव को नोंच रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

MP के कॉलेजों में कम्युनिस्ट विचारधारा की एंट्री, B.A 2nd ईयर के स्टूडेंट पढ़ेंगे अरुंधति रॉय की किताब

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में B.A सेकंड ईयर के सिलेबस में अरुंधति रॉय की किताब द एलजेब्रा ऑफ इंफाइनाइट जस्टिस को शामिल किया गया है. किताब बीए सेकेंड इयर के अंग्रेजी सिलेबस में शामिल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मध्य प्रदेश के कॉलेजों में कम्युनिस्ट विचारधारा की एंट्री माना जा रहा है.

Weather Alert मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास, श्योपुरकला, बैतूल, ग्वालियर , शिवपुरी ,छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, शाजापुर, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, जबलपुर ,सिवनी ,कटनी और नर्मदापुरम जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. छिंदवाड़ा , बैतूल, धार, खरगोन और बड़वानी में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

MP High Court ऑनलाइन गेमिंग पर अंकुश लगाने के लिए तीन माह में ठोस कार्रवाई करे राज्य सरकार

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने अपने अहम फैसले में कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार तीन माह में ठोस कार्रवाई करे. कोर्ट ने 6 माह का समय प्रदान करने के आग्रह को अस्वीकार करते हुए अपने आदेश में कहा है कि आर्थिक, मानिसक तथा शारीरिक रूप से देश के युवा प्रभावित हो रहे हैं. लंबे समय तक इंतजार नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने सरकार को तीन माह का समय दिया है.

Damoh Road Accident: ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, हादसे में पति-पत्नी की मौत

दमोह में मंगलवार को एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. Damoh Road Accident

Rewa MP News गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, फर्जी नर्सिंग होम सील

रीवा जिले के जवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत रामबाग में स्थित निजी नर्सिंग होम की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रसाशन ने की तो पाया कि नर्सिंग होम में मेडिकल से जुड़े हुए दस्तावेज नहीं हैं. निजी नर्सिंग होम फर्जी निकला. स्वास्थ्य महकमे द्वारा उसे सील कर दिया गया.

Shivraj Visit Vidisha: जनता को संकट से निकालेंगे CM, कागपुर में बाढ़ पीड़ितों को घर का करेंगे इंतजाम

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को मैं संकट से निकालूंगा और रहने के लिए घर का इंतजाम करूंगा. Shivraj Visit Vidisha

Indore Police ने 10 से ज्यादा BJP नेताओं को किया गिरफ्तार, जानिए किस मामले में काटेंगे सजा

इंदौर जिला कोर्ट ने 2007 में छत्रीपुरा थाने में तोड़फोड़ करने के मामले में 10 से ज्यादा भाजपा नेताओं को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद अब पुलिस ने सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. Indore court sentenced BJP leaders to jail, Indore Police Arrested 10 BJP Leaders

Road Accident Katni MP कटनी में बायपास रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने 12 गायों को कुचल डाला, तीन गंभीर

मध्य प्रदेश के कटनी में जबलपुर-रीवा बायपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 12 गायों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन गाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. ये हादसा मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के पास उस वक्त हुआ जब गायें सड़क पर बैठी थीं. हादसे के बाद ट्रक बगल के खेत में पलट गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sagar Murder Case नशे में दोस्त की बहन के बारे में बोला अपशब्द, दोस्त ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

सागर के रहली में हत्या का बड़ा मामला सामने आया है. यहां दोस्तों के बीच शराब पार्टी चल रही थी. इस दौरान एक दोस्त दूसरे दोस्त की बहन के बारे में अनर्गल बातें करने लगा. बहन के बारे में उल्टा सीधा सुनना जब बर्दाश्त के बाहर हो गया तो दोस्त ने कुल्हाड़ी उठाकर हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.