ETV Bharat / state

दमोह पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 12:02 PM IST

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

वरिष्ट कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कोरोना के लिए मोदी सरकार (Modi government) को जिम्मेदार ठहराया है.

दमोह। दमोह उपचुनाव के लिए दमोह पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में कहां गड़बड़ी होती है वहां किसी का ध्यान नहीं जाता. जब व्यक्ति मतदान करने जाता है तो उससे वहां पर एक रजिस्टर में दस्तखत कराए जाते हैं लेकिन जो वीवीपैट पर्ची निकलती है उसकी गिनती रजिस्टर में हुई एंट्री से मिलान करके नहीं की जाती. इससे यह पता नहीं चल पाता कि कितनी कितनी वोटिंग वास्तविक हुई है. पहले से या बाद में जो वोट डाल दिए जाते हैं, तो उनकी एंट्री रजिस्टर में नहीं होती है और यहीं से ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की जाती है. इसीलिए रजिस्टर की एंट्री से वीवीपैट पर्चियों की गिनती की जाना चाहिए.

ऑक्सीजन की कमी, दिन रात भटक रहे अस्पताल संचालक, पूरी नहीं हो रही डिमांड

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) को जिम्मेदार माना है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पिछले साल फरवरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने, मोदी सरकार से कोरोना महामारी को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया था, तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मोदी सरकार ने उन्हें हंसी का पात्र बनाते हुए उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया था. भारत में कोरोना चीन से नहीं बल्कि यूनाइटेड स्टेट्स (United States) से आया है. सरकार ने हजारों लोगों को फ्लाइटों से इंडिया में बुलवा लिया और उनसे कोरोना पूरे देश में फैल गया.

राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह

आपदा को मोदी ने बनाया 'अपना अवसर'

उन्होंने कहा कि इससे बचाव का एकमात्र उपाय यही है कि आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की जाएं. हर व्यक्ति का टेस्ट किया तथा उसका वैक्सीनेशन किया जाए. इस महामारी को मोदी सरकार ने आपदा में भी अवसर बना दिया. भाजपा का एक पार्षद का, भाई इंदौर में रेमेडीसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी (Remedycivir injection black marketing) करते हुए पकड़ा गया. प्रधानमंत्री राहत कोष से जो वेंटिलेटर और अन्य सामग्री खरीदी गई वह भी घटिया किस्म की खरीदी गई उसमें भ्रष्टाचार और 'घोटाला' हुआ है.

सावधान! 'सांची के दूध पैकेट' से भी फैल सकता है कोरोना

चुनाव आयोग की तीन मांग

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से तीन मांगे की हैं. पहली फोटोयुक्त पर्ची मतदाताओं को नहीं बांटी जा रही है. जिसके कारण गड़बड़ी की संभावना है. इसलिए फोटो युक्त पर्चियां बांटी जाएं. वहीं दूसरी मांग यह है कि भाजपा के पोलिंग बूथों पर तो सुरक्षा व्यवस्था अच्छी तैनात है लेकिन कांग्रेस के बूथों पर होमगार्ड के सैनिक तैनात कर दिए जाते हैं. इसलिए वहां पर भी पुख्ता व्यवस्था की जाए. इसके अलावा 15 तारीख की शाम तक प्रत्येक बाहरी व्यक्ति चाहे वह किसी भी पार्टी का हो उसे सख्ती के साथ दमोह की सीमा से बाहर किया जाए और उस का सख्ती से पालन कराया जाए. उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की है कि वह सतर्क रहें.

Last Updated :Apr 14, 2021, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.