ETV Bharat / state

शिक्षा की अलख जगा रहे थानेदार, स्कूली बच्चों को रोज पढ़ाते हैं नैतिकता का पाठ

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 11:01 PM IST

दमोह जिले के कुम्हारी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक बीएस ठाकुर शिक्षा की अनोखी अलख जगा रहे हैं. वे हर दिन अपनी व्यस्त डूयटी में से भी समय निकालकर नियमित रुप से बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंच जाते हैं. उनकी इस पहल की चर्चा पूरे जिले में है.

शिक्षा की अलख जगा रहे थानेदार

दमोह। पुलिस का नाम सुनते ही जहन में एक नाकारात्मक छवि दिमाग में आती है. लेकिन तस्वीरों में दिख रहा यह नजारा बिल्कुल इसके उलट है. पुलिस की वर्दी पहने स्कूली बच्चों को शिक्षा दे रहे यह शख्स दमोह जिले के कुम्हारी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक बीएस ठाकुर है. जो डयूटी से समय निकालकर हर दिन बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं.

शिक्षा की अलख जगा रहे थानेदार, स्कूली बच्चों को रोज पढ़ाते हैं नैतिकता का पाठ

बीएस ठाकुर का शिक्षा और बच्चों से ऐसा लगाव है कि वह अपनी व्यस्त डूयटी में से भी समय निकालकर नियमित रुप से बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंच जाते हैं. खास बात यह है कि बच्चें अब थानेदार साहब का इंतजार करते है, कि कब वो आए और उन्हें पढ़ाएं. स्कूली छात्रों का कहना है कि थानेदार उन्हें किताबी ज्ञान के साथ- साथ जनरल नॉलेज और कानून से संबंधित जानकारियां भी देते हैं. जो उनका ज्ञान वर्धन करती है.

शिक्षा के प्रति बीएस ठाकुर की इस लगाव की वजह थोड़ी पुरानी है. बीएस ठाकुर बताते है कि पुलिस में भर्ती होने से पहले वह एक शिक्षक थे. इसलिए जो भी ज्ञान उनके पास है वह बच्चों को देना चाहते हैं. बीएस ठाकुर उनके थाना क्षेत्र के 10-12 स्कूलों में क्लास बच्चों को पढ़ाने जाते रहते है. जिस स्कूल के पास से गुजरते है, वहां बच्चों की क्लास लेने पहुंच जाते है. उनका कहना है कि वर्तमान में बढ़ रहे अपराध की जानकारी बच्चों को होना बहुत जरुरी है.

वाकई थानेदार साहब की बच्चों को पढ़ाने की यह पहल सराहनीय है. समाज मे लगातार बढ़ते अपराधों और व्यस्ततम दौर में जहां आज के पुलिस अफसर तनाव में रहते हुए अपने ही विभाग के कार्य नही निपटा पाते. ऐसे में उपनिरीक्षक बीएस ठाकुर की बच्चं को पढ़ाने की यह पहल लोगों के लिए किसी प्ररेणा से कम नहीं है.

Intro:थानेदार रोज पढ़ाते हैं छात्रों को नैतिकता का पाठ
शिक्षा की अलख जगा रहे थानेदार
हटा के कुम्हारी थाना प्रभारी की अनूठी पहल,थाने के काम निपटा कर स्कूलों में जाते हैं पढ़ाने
शिक्षकों के साथ बच्चे भी खुश

Anchor- आपने पुलिस के कारनामों के बारे में सुना होगा, लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस बदल रही है वह सुरक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभा रही है। मध्य प्रदेश के दमोह में कुम्हारी के थानेदार अपनी ड्यूटी से एक घंटे का समय निकालकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं,,,
थाने में कार्य करते पुलिसकर्मियों को आप रोज देखते होंगे ,पर कंही आपने कोई ऐसा थानेदार देखा है। लेकिन यह थानेदार वर्दी पहनकर नियमित रूप से थाना क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाने जाते है, सुनने में अचंभा जरूर होगा लेकिन यह सच है। हम आपको एक ऐसे थाना प्रभारी की कहानी दिखाने जा रहे हैं जो अपने व्यस्तम समय के बीच नियमित रूप से स्कूलों में पढ़ाने जाते हैं।
देखिए रिपोर्ट/-

Body:Vo. स्कूलों में बच्चों को विभिन्न तरीकों से शिक्षा और ज्ञान बांटते वर्दी पहने नजर आ रहे यह थानेदार हटा अनुविभाग के कुम्हारी थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक बी एस ठाकुर है ....जो पुलिसिंग के अलावा थाना क्षेत्र के कई स्कूलों में नियमित रूप से टीचिंग का कार्य करते हैं, थाना प्रभारी स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ साथ जनरल नॉलेज और कानून से सम्बंधित जानकारियां देते हैं।इतना ही नही थाना प्रभारी विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से लोगों के बीच पंहुचकर संवाद कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम किये हुए हैं।

बाईट-- छात्रा
Conclusion:Vo.ख़ास बात यह है कि समाज मे लगातार बढ़ते अपराधों और व्यस्ततम दौर के बाबजूद जंहा आमतौर ओर कर्मचारी तनाव में रहते हुए अपने ही विभाग के कार्य नही निपटा पाते ऐसे में उपनिरीक्षक बी एस ठाकुर लोगों को किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
दरअसल बी एस ठाकुर पुलिस सेवा से पहले प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के पद पर थे ,शिक्षक का पद छोड़कर गांव के सरपंच बनकर जनसेबा की और पुनः शिक्षक के बाद पुलिस सेवा में आए,
बी एस ठाकुर का शिक्षा और बच्चों से ऐसा लगाव है कि आज भी वह इनको समय देकर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं,थाना प्रभारी की इस पहल और सरहानीय कार्य से क्षेत्र के लोग खुश हैं वंही छात्र छत्राये भी पुलिस को अपने बीच पाकर कई अनुभव सांझा करते हुए रोमांच महसूस करते हैं।स्कूल में पुलिस अधीकारी को अपने बीच पाकर छत्राएँ बेबाकी से महिला अपराधो के प्रति सवाल पूछकर जागरूक हो रही है वंही स्कूलों के शिक्षक भी थाना प्रभारी को सहकर्मी के रूप में पाकर खुशी जताते हुए प्रशंसा करते नही थकते,,,,

बाईट- बीएस ठाकुर ( थाना प्रभारी कुम्हारी)
आकिब खान
हटा/दमोह
ईटीवी भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.