ETV Bharat / state

बाल अधिकारों को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग करेगा कार्यक्रम

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:47 PM IST

राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग देशभर में बच्चों के अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. जिसके तहत बच्चों की समस्याओं को भी दूर किया जाएगा.

राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग आयोजित करेगा कार्यक्रम

दमोह। राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग देश के हर जिले में शिविर लगाएगा. कार्यक्रम में बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरुक किया जाएगा. इसके साथ ही समस्याओं का समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे. जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन 20 नवंबर को किया जाएगा. अभी तक देशभर में 38 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं.

बाल अधिकारों को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग करेगा कार्यक्रम

लगाया जाएगा जागरुकता शिविर
कार्यक्रम में बच्चों को उनका अधिकार देने के लिए बाल आयोग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए. साथ ही राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर में बाल आयोग के विषय में विस्तार से जानकारी भी दी जाएगी. कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा बच्चों की समस्याओं का स्वयं निराकरण किया जाएगा.


कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रजनीकांत ने कहा कि बच्चों के अधिकारों को उन तक सही तरीके से पहुंचाने के लिए देशभर में ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अन्य अधिकारी और पदाधिकारी शामिल होकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं.

Intro:राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष का होगा आगमन

बाल आयोग की बेंच के पहले राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ने बताया उद्देश्य

बच्चों की समस्याओं के केस को करेंगे एकत्रित फिर होगा निराकरण

Anchor. राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के द्वारा देश के सभी जिलों में बेंच का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत दमोह जिले में भी इस तरह की बेंच लगाई जा रही है. जिसमें बच्चों से संबंधित अधिकारों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयास होंगे. इसके साथ ही बच्चों को उनका अधिकार देने के लिए बाल आयोग के द्वारा किए जा रहे प्रयासों के विषय में लोगों को जागरूक भी किया जाए. बेंच के पहले राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर में बाल आयोग के विषय में विस्तार से जानकारी भी दी.


Body:Vo. राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा बच्चों की समस्याओं का स्वयं निराकरण किया जाएगा. इसके लिए आगामी 20 नवंबर को दमोह में बेंच का आयोजन होना है. इसकी जानकारी को लेकर राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रजनीकांत ने संवाददाता सम्मेलन के तहत जानकारी प्रदान की. जिसमें उन्होंने बच्चों से संबंधित अधिकारों की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने तथा शासकीय योजनाओं का पूरी तरह से परिपालन करने के विषय में अवगत कराया. राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर का कहना था कि बच्चों के अधिकारों को उन तक सही तरीके से पहुंचाने के लिए देशभर में बेंच का आयोजन होना है. अभी तक 38 बेंच लगाई जा चुकी है. दमोह जिले में 39 वी बेंच का आयोजन हो रहा है. जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी शामिल होकर समस्याओं का समाधान करेंगे.

बाइट - रजनीकांत राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली


Conclusion:Vo. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बेंच के माध्यम से बच्चों को उनके अधिकारों कि जहां जानकारी मिलेगी. साथ ही उनके लिए शासन की योजनाओं का लाभ की मिलने का रास्ता साफ हो सकेगा. वहीं पीड़ित बच्चों को न्याय भी मिल पाएगा.

आशीष कुमार जैन

ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.