ETV Bharat / state

Double Murder In Damoh:दमोह में दोहरा हत्याकांड ने रहवासियों को दहलाया, मां बेटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 4:21 PM IST

Crime News
क्राइम न्यूज

दमोह में दोहरे हत्याकांड की घटना सामने आई है. जहां मां-बेटे को धारदार हथियार से मारा दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं इंदौर में बच्चों की खरीद-बिक्री को लेकर सोशल मीडिया पर बच्चों की फोटो के साथ पोस्ट के मामले में पुलिस जांच कर रही है.

दमोह/इंदौर। चुनावी सरगर्मी अपराधियों के भी सिर चढ़कर बोल रही है. पुलिस की लगातार गस्त और चौकसी के बाद भी अपराधी अपराध को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. जिसका ताजा मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीभार में देखने मिला. यहां एक महिला की उसके 7 वर्षीय मासूम बेटे सहित हत्या कर दी गई. बताया जाता है की 28 वर्षीय रेखा यादव और उसका 7 वर्षीय बेटा देवेंद्र मां की गोद में मृत मिला. यह दिल दहलाने वाली पूरी वारदात शनिवार की रात को हुई. वहीं इंदौर में बच्चों के क्रय विक्रय को लेकर सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो को लेकर क्राइम ब्रांच द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. मामले में सायबर क्राइम की टीम सोशल आईडी की जांच पड़ताल कर रही है. ताकि यह सोशल साइट कहां से संचालित हो रही थी, उस तक पहुंचा जा सके.

दमोह में दोहरा हत्याकांड: दमोह वाले मामले में मृतका के परिजन खेती-बाड़ी का काम करते हैं. शनिवार की रात भी यादव परिवार के लोग मोटर से पानी चलाने खेत गए थे. सुबह लौट कर आए तो देखा कि घर में पत्नी ने दरवाजे नहीं खोले. पीछे से पहुंच कर खिड़की से झांककर देखा तो अंदर का दृश्य देखकर रोंगटे खड़े हो गए. महिला मृत हालत में पड़ी हुई थी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कुम्हारी थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी टीम सहित पहुंच गए. हटा एसडीओपी नीतेश पटेल, तहसीलदार राजेश सोनी, एफएसएल टीम सागर से रूबी चौहान भी मौके पर पहुंच गए. इस दोहरे हत्याकांड से ग्रामीणों में भय बना हुआ है. परिजनों ने बताया की आरोपी कुछ सामग्री जेवरात आदि लेकर गए हैं. पुलिस द्वारा मौके पर पंचनामा मर्ग कायम किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यहां पढ़ें...

इंदौर क्राइम ब्रांच कर रही तलाश: वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच ने बताया कि किशोर न्याय अधिकारी अविनाश यादव द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि इंस्टाग्राम पर एक एप्लीकेशन निर्मित कर चाइल्ड एडॉप्शन इंडिया नाम से एक आईडी संचालित हो रही है. जिस पर संवैधानिक रूप से बच्चों के फोटो और विभिन्न तरह के मैसेज संचालित किया जा रहे हैं. जिसके बाद पूरा मामले में साइबर क्राइम द्वारा जांच पड़ताल की गई, तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह आईडी सोशल साइट पर संचालित की जा रही थी. मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के बाद अज्ञात व्यक्ति की तलाश साइबर क्राइम द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.