ETV Bharat / state

सरकारी डॉक्टर चला रहा था निजी अस्पताल, विधायक रामबाई ने किया पर्दाफाश

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 4:58 PM IST

विधायक रामबाई सिंह ने एक सरकारी डॉक्टर के निजी अस्पताल पर छापामार कार्रवाई की. जहां से सरकारी दवाईयां जब्त कर डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

विधायक रामबाई सिंह ने एक सरकारी डॉक्टर के निजी अस्पताल पर छापा मारा

दमोह। जिले के पथरिया विधानसभा से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आई. रामबाई सिंह ने सरकारी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों के निजी क्लिनिक में बीएमओ के साथ छापामार कार्रवाई की. इस दौरान शासकीय डॉक्टरों द्वारा सरकारी दवाईयां निजी क्लीनिक में इस्तेमाल करने पर भी रामबाई ने डॉक्टर को फटकार लगाते हुए दवाओं को जब्त करवाया. मामले में डॉक्टर पुष्पेन्द्र त्रिपाठी पर एफआईआर हुई है.

विधायक रामबाई सिंह ने एक सरकारी डॉक्टर के निजी अस्पताल पर छापा मारा


विधायक रामबाई सिंह ने पथरिया में निजी तौर पर प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डॉक्टर के यहां छापामार कार्रवाई की. इस दौरान डॉक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी की क्लीनिक से शासकीय दवाएं भी जप्त की. जिसके बाद डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करवा कर जांच की मांग भी की है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान बीएमओं और पुलिस की टीम मौजूद थी.

बता दे कि सरकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी पथरिया के सदगुवां स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं, लेकिन स्थानीय लोगों आरोप है कि डॉक्टर सरकारी अस्पताल में नहीं आते है. बल्कि अपने निजी क्लीनिक पर बैठते हैं. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत विधायक रामबाई से की थी. रामबाई सिंह ने कहा कि जो भी उनके क्षेत्र में सरकारी जॉब करते हुए निजी तौर पर कार्य करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. जो जनता को परेशान करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरुर होगी

Intro:दमोह की दबंग विधायक रामबाई सिंह का सरकारी डॉक्टर की निजी क्लीनिक पर छापा

बीएमओ के साथ पथरिया में मारा छापा.

शासकीय चिकित्सक पुष्पेंद्र त्रिपाठी अस्पताल में ना जाकर निजी क्लीनिक में करते थे प्रैक्टिस.

सदगुआ ग्राम के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है यह डॉक्टर.

विधायक रामबाई ने कहा लगातार रहेगी छापामार कार्रवाई जारी.

Anchor. दमोह जिले के पथरिया विधानसभा की दबंग विधायक रामबाई सिंह एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रही हैं. रामबाई सिंह का दबंग अंदाज एक बार फिर शासकीय कर्मचारियों पर भारी पड़ रहा है. रामबाई सिंह पथरिया मुख्यालय पर निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों पर छापामार कार्रवाई कर रही है. मामला पथरिया विधानसभा का है. जहां पर सरकारी डॉक्टर द्वारा जब ड्यूटी के टाइम में निजी क्लीनिक मैं प्रैक्टिस की जा रही थी, तो उस दौरान उन्होंने बीएमओ के साथ पहुंचकर कार्रवाई कराते हुए एफ आई आर भी दर्ज कराई है. जिसके बाद हड़कंप के हालात बन गए.


Body:जिले की पथरिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर विधायक बनने वाली रामबाई सिंह कमलनाथ की कांग्रेस सरकार की सहयोगी विधायक हैं. बीते कुछ महीनों से अपने दबंगई अंदाज के लिए दूर रही रामबाई सिंह फिर एक बार दबंगई अंदाज में नजर आ रही हैं. रामबाई सिंह ने पथरिया मुख्यालय पर पहुंचकर निजी तौर पर प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डॉक्टर के यहां छापामार कार्रवाई कराई. इतना ही नहीं डॉक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी की क्लीनिक से शासकीय दवाएं भी जप्त की. इस दौरान बीएमओ भी मौजूद रहे. पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची रामबाई सिंह ने अस्पताल को सील कराया, तो वही उसके बाद डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. रामबाई सिंह का कहना है कि जो भी उनके क्षेत्र में सरकारी जॉब करते हुए निजी तौर पर कार्य करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. जो जनता को परेशान करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी. रामबाई सिंह का दबंग अंदाज़ एक बार फिर शासकीय कर्मचारियों में हड़कंप पैदा करने के लिए काफी है.

बाइट - रामबाई सिंह विधायक पथरिया


Conclusion:रामबाई सिंह द्वारा निजी क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की गई, क्योंकि यहां पर प्रैक्टिस कर रहे डॉ पुष्पेंद्र त्रिपाठी पथरिया विधानसभा के सद्गुवा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं, और वह कई वर्षों से अस्पताल नहीं गए. यह स्थानीय लोगों का आरोप है वहीं वे पथरिया में निजी क्लीनिक संचालित कर शासकीय रूप से जहां पैसा कमा रहे हैं. वहीं जनता के साथ धोखा भी कर रहे हैं. वहीं विधायक रामबाई का कहना है कि आगामी दिनों में पथरिया के अलावा अन्य चार विधानसभाओं में इसी तरह छापामार कार्रवाई होगी.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.