ETV Bharat / state

बसपा विधायक ने मजदूरों का दिया दिवाली गिफ्ट, बांटे 1.5 लाख रुपए

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 9:33 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 10:26 PM IST

विधायक रामबाई सिंह ने मजदूरों को खुद अपनी जेब से पैसा देकर उनकी आर्थिक मदद की. साथ ही उनको उनके जिलों में भेजने की व्यवस्था की.

विधायक रामबाई सिंह ने की पीड़ित मजदूरों की मदद जेब से दिए डेढ़ लाख रुपए

दमोह। बसपा विधायक रामबाई सिंह अपने सख्त लहजे के लिए जानी जाती हैं. उनका ऐसा ही एक और अंदाज देखने को मिला. हटा विधानसभा में काम करने वाले मजदूरों को जब उनकी मजदूरी के पैसे नहीं मिलने पर जब इसकी जानकारी विधायक रामबाई सिंह को लगी तो उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए अपनी जेब से पैसा देकर मजदूरों की आर्थिक मदद की.

बसपा विधायक ने मजदूरों का दिया दिवाली गिफ्ट

मजदूर वन विभाग द्वारा जंगली इलाकों में गड्ढे खोदने का काम करते हैं. कुछ महीनों से यह लोग हटा वन परिक्षेत्र के गड्ढे खोद रहे थे. लेकिन उनका मूल्यांकन नहीं हो पाने एवं शासकीय काम में हीला हवाली के चलते मजदूरों का भुगतान दीपावली के पहले नहीं हो सका.

मजदूरों ने अपनी मजदूरी के लिए हटा पहुंचकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान मजदूरों ने मजदूरी का भुगतान करने का निवेदन किया. जब इस बात की जानकारी विधायक रामबाई सिंह को लगी, तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से इनका भुगतान करने की बात कही. लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी मजदूरों को भुगतान नहीं होने पर विधायक रामबाई ने स्वयं अपनी जेब से डेढ़ लाख रुपए की मदद दी. इसके साथ ही विधायक ने मजदूरों को वाहन की व्यवस्था करा कर उनके घर भेज दिया.

Intro:दबंग विधायक रामबाई सिंह का एक और रूप पीड़ित मजदूरों को स्वयं की मदद

वन विभाग का काम करने के बाद मजदूरों को नहीं किया गया था भुगतान

दीपावली के पहले वन विभाग से नहीं मिला पैसा तो अपनी जेब से दिया डेढ़ लाख रुपया

Anchor. दमोह जिले के पथरिया की दबंग विधायक रामबाई सिंह का एक और अंदाज देखने को मिला. हटा विधानसभा अंतर्गत आने वाली रेंज में काम करने वाले मजदूरों को जब उनकी मजदूरी का पैसा दिवाली के पहले नहीं मिला, ऐसे में यह मजदूर परेशान होकर जिला मुख्यालय पर गुहार लगाने पहुंचे, तो दबंग विधायक रामबाई सिंह ने स्वयं अपनी जेब से पैसा देकर उनकी आर्थिक मदद की. साथ ही उनको उनके जिलों में भेजने की व्यवस्था भी की.


Body:Vo. दरअसल कटनी उमरिया जिले के मजदूर जिनकी संख्या करीब 65 है. यह लोग वन विभाग के द्वारा जंगली इलाकों में गड्ढे खोदने का काम करते हैं. कुछ महीनों से यह लोग हटा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत गड्ढे खोद रहे थे. लेकिन उनका मूल्यांकन नहीं हो पाने एवं शासकीय काम में हीला हवाली के चलते मजदूरों का भुगतान दीपावली के पहले नहीं हो सका. जिसके बाद जहां मजदूरों ने हटा पहुंचकर गुहार लगाई. जहां पर उनकी सुनवाई नहीं होने पर दमोह जिला मुख्यालय पर भी मजदूरों ने मजदूरी का भुगतान करने का निवेदन किया. इस मामले की जानकारी विधायक रामबाई सिंह को हुई, तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से इनका भुगतान करने की बात कही. लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी मजदूरों को भुगतान नहीं होने के कारण तथा दीपावली सिर पर होने के चलते राम बाई ने स्वयं अपनी जेब से डेढ़ लाख रुपए की मदद देकर मजदूरों को वाहन की व्यवस्था करा कर उनके घर भेज दिया. साथ ही यह आश्वासन दिया कि दीपावली के बाद हर गड्ढे का हिसाब करके उनका भुगतान कराया जाएगा.

बाइट - रामबाई सिंह विधायक


Conclusion:Vo. शासकीय कार्य में हीला हवाली के कारण सर्वर डाउन होने के चलते जहां प्रदेश के कई विभागों के कर्मचारियों का भुगतान नहीं हो सका है. जो उनका मासिक वेतन था. ऐसे में दीपावली पर खासा उत्साह है बाजारों में भी नजर नहीं आया. वही महीनों से मजदूरी कर रहे मजदूरों का पैसा भी अधिकारियों की मिलीभगत से समय पर इन मजदूरों को नहीं मिल सका. जिससे यह लोग परेशान थे. वही दबंग विधायक की दरियादिली के बाद मजदूरों को दीपावली मनाने के लिए कुछ पैसा जरूर मिल गया है. लेकिन अभी भी इनकी मेहनत का पैसा बाकी है, जिसे दिलवाने का आश्वासन दबंग विधायक ने दिया है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
Last Updated : Oct 26, 2019, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.