ETV Bharat / state

विश्व धरोहर में शामिल हुई जयपुर सिटी- प्रहलाद पटेल

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 8:08 AM IST

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने न केवल जयपुर सिटी को विश्व धरोहर में शामिल होने पर खुशी जताई, बल्कि उनका प्रयास रहेगा की आगामी दिनों में देश के उन सभी स्थानों को इस सूची में शामिल करने के लिए प्रयास किए जाएं, जो यूनेस्को के मापदंडों को पूरा करने में सक्षम हैं.

विश्व धरोहर में शामिल हुई जयपुर सिटी

दमोह। यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज सिटी में राजस्थान की राजधानी जयपुर को शामिल किया गया है. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है.

विश्व धरोहर में शामिल हुई जयपुर सिटी


दमोह संसदीय क्षेत्र से सांसद केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे. पूरे दिन उन्होंने शहर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने यह भी कहा कि देश में सैकड़ों ऐसे स्थान हैं जो यूनेस्को के 10 मापदंडों पर खरे उतरते हैं. इनको भी सूची में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने देश की जनता से यह भी अपील की जो भी स्थान यूनेस्को के मापदंडों पर खरा उतरता है, यदि किसी भी नागरिक को इस बात की जानकारी लगती है या उसका अध्ययन कर उनके मंत्रालय को बताते हैं तो उस व्यक्ति का न केवल अभिनंदन होगा, बल्कि उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा.

Intro:देश की जयपुर सिटी को विश्व धरोहर में किया गया शामिल यूनेस्को की बैठक में हुआ निर्णय

देश के केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह में जताया देश और जयपुर वासियों का आभार

दमोह. यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज सिटी में राजस्थान की राजधानी जयपुर सिटी को शामिल किया गया है. जयपुर को शामिल किए जाने के बाद देश के केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र में देश एवं जयपुर के नागरिकों का आभार माना है. उनका कहना है कि यह बड़ी उपलब्धि है. जिसमें जयपुर को यह स्थान मिला है. आगामी दिनों में यह प्रयास जारी रहेगा.


Body:दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे. पूरे दिन उन्होंने शहर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसी दौरान उनको जानकारी लगी यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटी में भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर को शामिल किया है. तो इस बात की जानकारी लगने के बाद उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए देशवासियों के साथ राजस्थान के जयपुर वासियों का आभार माना. उनका कहना था कि यह बड़ा अचीवमेंट है. विश्व धरोहर में हमारे देश के एक शहर को और शामिल किया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि देश में सैकड़ों ऐसे स्थान हैं जो यूनेस्को के 10 मापदंडों पर खरे उतरते हैं. जिनको भी सूची में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने देश की जनता से यह भी अपील की जो भी स्थान यूनेस्को की के मापदंडों पर खरा उतरता है, यदि किसी भी नागरिक को इस बात की जानकारी लगती है या उसका अध्ययन कर उनके मंत्रालय को बताते हैं तो उस व्यक्ति का ना केवल अभिनंदन होगा, बल्कि उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा. क्योंकि उस व्यक्ति के कारण ही एक और स्थान को विश्व की धरोहर में शामिल किया जा सकेगा.

बाइट - प्रहलाद सिंह पटेल केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री


Conclusion:केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने न केवल जयपुर सिटी को विश्व धरोहर में शामिल होने पर खुशी जताई, बल्कि उनका प्रयास रहेगा की आगामी दिनों में देश के उन सभी स्थानों को इस सूची में शामिल करने के लिए प्रयास किए जाएं, जो यूनेस्को के मापदंडों को पूरा करने में सक्षम है. ऐसा करने से यह स्थान विश्व के उन पर्यटक स्थलों में भी जुड़ जाएंगे जहां पर पूरे विश्व से लोग यहां पर आ सकेंगे. ऐसे हालात में वहां पर रोजगार के साधन भी बनेंगे तथा देश के लोगों को इसका लाभ भी होगा.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.