ETV Bharat / state

Nomination File in MP: दमोह से पूर्व वित्तमंत्री तो छिंदवाड़ा से बंटी साहू ने भरा नामांकन, एक साथ नजर आए कुसमारिया और जयंत मलैया

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 6:43 PM IST

एमपी में चुनावी बिसात बिछने के साथ ही अब उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है. जहां एक तरफ दमोह सीट से पूर्व वित्तमंत्री समेत 4 लोगों ने नामांकन दाखिल किया, तो वहीं छिंदवाड़ा से कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार बंटी साहू ने नामांकन भरा.

MP Election 2023
छिंदवाड़ा से बंटी साहू ने भरा नामांकन

जयंत मलैया ने भरा नामांकन

दमोह। प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद अब चुनावी दंगल शुरू हो गया है. आज नामांकन दाखिले के दूसरे दिन भाजपा के दो उम्मीदवार, कांग्रेस के एक, आप पार्टी की एक उम्मीदवार सहित एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. दमोह विधानसभा से भाजपा के कद्दावर नेता और वित्त मंत्री जयंत मलैया अपनी पत्नी डॉक्टर सुधा मलैया, प्रस्तावक श्यामा उरैती, जिलाध्यक्ष प्रीतम लोधी के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. बड़ी संख्या में उनके साथ लोग नामांकन दाखिल कराने पहुंचे. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार केवल पांच व्यक्तियों को ही नामांकन दाखिले के लिए कक्ष में जाने की अनुमति मिली. इसलिए सभी समर्थक और कार्यकर्ता बाहर खड़े रहे.

बीजेपी प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन: इसी तरह पथरिया से भाजपा के प्रत्याशी लखन पटेल भी आज नामांकन दाखिल करने पहुंचे. उन्होंने घोषणा पत्र की शपथ को दोहराते हुए अपना नामांकन दाखिल किया.

इन सीटों के प्रत्याशियों ने भी भरा नामांकन: कांग्रेस की ओर से जबेरा प्रत्याशी प्रताप लोधी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. आप पार्टी की दमोह प्रत्याशी और छोटे पर्दे की सिने स्टार चाहतमणि पांडे ने भी नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के पूर्व वह बांदकपुर पहुंची और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर उनका आशीर्वाद लिया. इसके अलावा हटा विधानसभा से पिछड़ा वर्ग समाज पार्टी के उम्मीदवार मिहीलाल अहिरवार ने भी अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेत्री रजनी ठाकुर ने निर्दलीय तथा बसंत राय ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में जबेरा विधानसभा के लिए नामांकन पत्र लिया है.

रजनी ठाकुर लड़ सकती हैं चुनाव: संभावना व्यक्त की जा रही है की टिकट की मांग कर रही रजनी ठाकुर पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, इस बात की उन्होंने अभी अधिकृत घोषणा नहीं की है. इसके पूर्व कांग्रेस के दमोह प्रत्याशी अजय टंडन नामांकन दाखिले के पहले दिन ही अपना नामांकन जमा कर चुके है.

काफी खुश दिखे जयंत मलैया: पिछले 5 सालों से पार्टी में हाशिए पर चल रहे जयंत मलैया इस बार टिकट मिलने और नामांकन दाखिले के बाद काफी प्रसन्न नजर आए. उन्होंने मीडिया से कहा कि कितने नामांकन भरना है, यह मुझे जानकारी नहीं हैं. मेरे अधिवक्ता ने जो बताया कि मैंने वहां टिक कर नाम निर्देशन पत्र जमा किया है. मेरी प्रस्तावक और मेरी धर्मपत्नी इस अवसर पर साथ थी.

वहीं दूसरी ओर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम लोधी ने कहा कि आज दमोह विधायनसभा और पथरिया विधानसभा के उम्मीदवार ने फार्म जमा किया है. शीघ्र ही हम तय मुहूर्त पर चारों प्रत्याशी के साथ पूरे ढोल नगाड़ा के साथ नामांकन जमा करने जाएंगे. इसमें हमारे प्रदेश नेतृत्व के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें...

कुसमरिया-जयंत साथ साथ: टिकट मिलने के बाद जयंत मलैया बांदकपुर धाम पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया. उसके बाद में कुंडलपुर पहुंचकर बड़े बाबा के दर्शन किए. फिर वे सीधे पूर्व मंत्री और कुर्मी समाज के बड़े नेता डॉक्टर रामकृष्ण कुसमारिया के गृह निवास ग्राम सकोर पहुंचे. वहां पर उन्होंने एक बंद कमरे में डॉक्टर कुसमारिया से मंत्रणा की. इसके बाद डॉक्टर कुसमरिया तथा उनकी पत्नी ने शॉल उड़ाकर श्रीफल भेंट कर जयंत मलैया का सम्मान किया.

उन्होंने कहा कि हम दोनों मिलकर विकास करेंगे. वैसे भी जयंत मलैया को लोग विकास मलैया के नाम से जानते हैं. उन्होंने अपनी दोस्ती के संबंध में कहा कि हम दोनों काफी पुराने समय के मित्र हैं. अब यह मित्रता और भी अधिक परिपक्व हो गई है. माना जाता है कि दोनों पूर्व मंत्रियों के बीच पहले भी कई बार तलवारे खिंच चुकी हैं. इसके कारण भाजपा गुट बाजी का शिकार रही है. 2018 के चुनाव में डॉक्टर कुसमरिया ने टिकट न मिलने के कारण बगावत करते हुए दमोह तथा पथरिया दोनों ही जगह से अपना नाम निर्देशन दाखिल कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इसका खामियाजा पार्टी को दोनों ही सीटों पर हार के रूप में भुगतना पड़ा था. इस बार पार्टी ने टिकट वितरण में सावधानी तो बरती है लेकिन वह अपने दूसरे नेताओं को नाराज करना भी नहीं चाहती है. इसीलिए आचार संहिता लगने के पूर्व ही प्रदेश सरकार ने डॉक्टर कुसमरिया को पिछला वर्ग आयोग का अध्यक्ष बना दिया. ताकि उनका गुस्सा शांत रहे और कहीं इस बार उनके गुस्से के कारण फिर से पार्टी को कोई नुकसान न हो जाए.

कमलनाथ के विरोध में भाजपा के विवेक बंटी साहू ने भरा नामांकन: दुर्गा नवमी के शुभ मुहूर्त में छिंदवाड़ा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के विरोध में अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान विवेक बंटी साहू के साथ उनकी मां और परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं से हर व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है. छिंदवाड़ा में पिछले 42 सालों से कमलनाथ ने जनता को सिर्फ झूठ के दम पर छला है. इस बार जनता भाजपा को वोट देगी और इतिहास बदल जाएगा.

26 अक्टूबर को कमलनाथ नामांकन करेंगे दाखिल: पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ भी 26 अक्टूबर को छिंदवाड़ा में नामांकन दाखिल करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ के मुकाबले विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. विवेक बंटी साहू और कमलनाथ का एक बार मुकाबला 2019 के उप चुनाव में भी हो चुका है. इस दौरान विवेक बंटी साहू कमलनाथ से 25837 वोटो से चुनाव हारे थे.

Last Updated : Oct 23, 2023, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.