ETV Bharat / state

बसपा विधायक ने मनसा माता मंदिर के वन क्षेत्र में लगवाए 1000 पौधे

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 6:00 PM IST

विधायक रामबाई सिंह परिहार ने मनसा माता मंदिर के वन क्षेत्र में एक हजार पौधे रोपित कराया.

MLA planted plants at Mansa Mata temple area
विधायक ने मनसा माता मंदिर क्षेत्र में लगाए पौधे

दमोह। पथरिया नगर स्थित मनसा माता मंदिर के वन क्षेत्र में विधायक रामबाई सिंह परिहार ने एक हजार पौधों का रोपण किया. विधायक ने नगर से करीब 5 किलोमीटर दूर बहुचर्चित मनसा माता मंदिर के वन क्षेत्र में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किया. साथ ही उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि 'कल हम हो ना हो, लेकिन प्रकृति के लिए वृक्ष जरूर होना चाहिए. वृक्षों की वजह से ही आज हम सुरक्षित और स्वच्छ जीवन जी पा रहे हैं और स्वस्थ जीवन की कल्पना करने का प्रयास कर रहे हैं.

पौधरोपण के दौरान विधायक के साथ उनके पति गोविंद सिंह परिहार और बेटी भी मौजूद रही. इस मौके पर बरगद, पीपल, जामुन के पौधे लगाए गए. विधायक ने कहा कि संपूर्ण मानव समाज का नैतिक दायित्व पौधे लगाना और पर्यावरण की रक्षा करना है.

विधायक के पति गोविंद सिंह ने कहा कि एक हजार पौधे सिद्ध पहाड़ी मनसा माता मंदिर परिसर में रोपित किए गए हैं, जिसके साथ ही वर्षों के संपल्प पूरा हुआ है. इन्हीं सब विचारों के साथ बसपा के समस्त कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.