ETV Bharat / state

जीत के बाद प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ सरकार पर बोला हमला, कहा- मंत्रियों में जरा भी नौतिकता है तो आज ही दें इस्तीफा

author img

By

Published : May 23, 2019, 11:55 PM IST

प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ सरकार पर बोला हमला

मोह से नवनिर्वाचित सांसद प्रहलाद पटेल ने अपनी जीत के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रहलाद पटेल का कहना है कि यदि कमलनाथ के मंत्रियों में जरा भी नैतिकता बची है तो आज ही अपने मंत्री पद से इस्तीफा दें.

दमोह। मध्य प्रदेश के साथ पूरे देश में एकतरफा आए जनादेश के बाद बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है. दमोह से नवनिर्वाचित सांसद प्रहलाद पटेल ने अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने के तुरंत बाद कमलनाथ सरकार पर बड़ा हमला बोला. गौरतलब है कि कमलनाथ ने कहा था कि जिन प्रभारी मंत्रीयों के क्षेत्र में पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा उन्हें इस्तीफा देगा पड़ेगा.

प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ सरकार पर बोला हमला

प्रहलाद पटेल का कहना है कि कमलनाथ की सरकार को गिराने के लिए उनके अपने लोग ही काफी हैं. लेकिन यदि उनके मंत्रियों में जरा भी नैतिकता बची है तो आज ही अपने मंत्री पद से इस्तीफा दें. प्रहलाद पटेल ने एमपी के सीएम कमलनाथ के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कमलनाथ ने अपने मंत्रियों से कहा था कि जिनके इलाकों से कांग्रेस हारेगी वो मंत्री इस्तीफा देंगे. अब मंत्री अपने आलाकमान के आदेश को माने.

दमोह संसदीय सीट से दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के कद्दावर नेता वर्तमान सांसद एवं नवनिर्वाचित सांसद प्रहलाद सिंह पटेल मतगणना पूरी हो जाने के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के हाथों से प्रमाण पत्र प्राप्त किया. इस दौरान प्रहलाद पटेल ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार अपने ही बयानों में घिर गई है. ऐसे हालात में उनकी संसदीय क्षेत्र के मंत्री हर्ष यादव को इस्तीफा देना चाहिए. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सभी मंत्रियों के इलाकों में कांग्रेस हारी है. उनको भी नैतिकता के आधार पर कमलनाथ की घोषणा के अनुसार इस्तीफा देना चाहिए.

सांसद प्रहलाद सिंह पटेल चुनाव के दौरान की लगातार कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते रहे. वहीं चुनावों का परिणाम उनकी पार्टी के पक्ष में आने के बाद भी और भी तीखे अंदाज में कमलनाथ सरकार पर हमला बोल रहे हैं. देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयानों के अनुसार अब केंद्र में फिर से उनकी सरकार बन गई है. ऐसे में प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बदलने के लिए कोई कवायद की जाती है, या फिर कोई और राजनीतिक रंग प्रदेश में देखने को मिलता है.

Intro:केंद्र में ताजपोशी के साथ मध्य प्रदेश में आक्रामक हुई भाजपा

कमलनाथ के मंत्रियों से दमोह सांसद ने मांगे इस्तीफे

दमोह से विजयी भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कसा तंज

Anchor. मध्य प्रदेश के साथ पूरे देश में एकतरफा आए जनादेश के बाद अब कुछ ही घंटों में भाजपा के मध्य प्रदेश में तेवर बेहद तीखे हो गए हैं. दमोह से विजयी प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने के तुरंत बाद कमलनाथ सरकार पर बड़ा हमला बोला. प्रहलाद पटेल के मुताबिक कमलनाथ की सरकार को गिराने के लिए उनके अपने लोग काफी हैं. लेकिन यदि उनके मंत्रियों में जरा भी नेतिकता है तो मंत्री आज रात ही इस्तीफा दें. प्रहलाद पटेल ने एमपी के सीएम कमलनाथ के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कमलनाथ ने अपने मंत्रियों से कहा था कि जिनके इलाकों से कांग्रेस हारेगी वो मंत्री इस्तीफा देंगे. अब मंत्री अपने आलाकमान के आदेश को माने. पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र के मंत्री हर्ष यादव पर हमला बोलते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है.

Body:Vo. दमोह संसदीय सीट से दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले भाजपा के कद्दावर नेता वर्तमान सांसद एवं नवनिर्वाचित सांसद प्रहलाद सिंह पटेल मतगणना पूरी हो जाने के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के हाथों से प्रमाण पत्र प्राप्त किया. इस दौरान प्रहलाद पटेल ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार अपने ही बयानों में घिर गई है. ऐसे हालात में उनकी संसदीय क्षेत्र के मंत्री हर्ष यादव को इस्तीफा देना चाहिए. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सभी मंत्रियों के इलाकों में कांग्रेस हारी है. उनको भी नैतिकता के आधार पर कमलनाथ की घोषणा के अनुसार इस्तीफा देना चाहिए.

बाइट - प्रहलाद सिंह पटेल नवनिर्वाचित सांसद दमोहConclusion:Vo. सांसद प्रहलाद सिंह पटेल चुनाव के दौरान की लगातार कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते रहे. वहीं चुनावों का परिणाम उनकी पार्टी के पक्ष में आने के बाद भी और भी तीखे अंदाज में कमलनाथ सरकार पर हमला बोल रहे हैं. देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयानों के अनुसार अब केंद्र में फिर से उनकी सरकार बन गई है. ऐसे में प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बदलने के लिए कोई कवायद की जाती है, या फिर कोई और राजनीतिक रंग प्रदेश में देखने को मिलता है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.