ETV Bharat / state

कमलनाथ का शिवराज को जवाब, 'आप हमें सांप कहिए, जनता शिव का कंठहार समझेगी'

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:47 PM IST

बिहार में विपक्ष की बैठक पर शिवराज ने मेंढक, सांप, बंदरों का जमावड़ा बताया. कमलनाथ ने कहा कि हम सांप तो शिव के कंठहार, वानर तो भगवान राम की सेना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

छिन्दवाड़ा। पटना में विपक्ष की बैठक के बाद ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार कर दी है. कमलनाथ ने कहा है कि "आप गाली गलौज करते रहिए हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे".

  • शिवराज जी आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी। आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा। पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
    आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है। आप जब हमें सांप कहेंगे…

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने किया ट्वीट आप करते रहिए गाली गलौज: कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "शिवराज जी आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी. आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा. पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है. आप जब हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी. जब आप हमें बंदर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी. जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दिया था. आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको सद्बुद्धि और सहिष्णुता दे".

Also Read

विपक्ष की बैठक पर सीएम ने कहा था बाढ़ के डर से सांप बिच्छू हो रहे इकट्ठा: शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक का मखौल उड़ाया था. उन्होंने कहा है कि "विपक्षी एकता के नाम पर अभी यही तय नहीं हुआ है कि दूल्हा कौन है और बराती कौन है. उन्होंने तो सिर्फ इतना सुना है कि लालू प्रसाद यादव ने पूर्व सांसद राहुल गांधी से शादी करने की अपील की है. उन्होंने खुद राहुल की शादी में बाराती बनने की इच्छा जताई है. विपक्षी दलों की बैठक को सीएम शिवराज ने मेंढक, सांप, बिच्छू, बंदर आदि की संज्ञा दी है, जो बाढ़ के समय पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की बाढ़ ऐसी है कि सभी लोग एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह मोदी को लोकप्रियता के मामले में छू भी नहीं सकते हैं. काठ की हांडी एक बारी ही चढ़ती है बार-बार इसे नहीं चढ़ाई जा सकती है. विपक्षी दल कितनी भी एकता कर लें इसका कुछ होने वाला नहीं है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.