ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: सीएम के गृह जिले में हुई सड़क की चोरी! जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 13, 2019, 11:36 PM IST

मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव के जमकुंडा ग्राम पंचायत में कॉन्क्रीट सड़क चोरी होने का मामला सामने आया है. जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.

सीएम के गृह जिले में हुई सड़क की चोरी

छिंदवाड़ा। अजब एमपी के गजब कारनामों में मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला छिंदवाड़ा भी शामिल हो गया है. जिले की जुन्नारदेव के जमकुंडा ग्राम पंचायत में कॉन्क्रीट सड़क चोरी होने का मामला सामने आया है. जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. फरियादी राकेश खरे ने सड़क नहीं बनने की आरटीआई से जानकारी मांगी थी जिसपर जानकारी दी गई कि सड़क का पूरा पैसा निकाल लिया गया है लेकिन काम अधूरा है.

सीएम के गृह जिले में हुई सड़क की चोरी

ग्रामीण राकेश खरे ने थाने में शिकायत दर्ज की है कि जमकुंडा ग्राम पंचायत की 94 मीटर सड़क चोरी हो गई है. ग्रामीण का कहना है कि उन्होंने आरटीआई के जरिए जानकारी निकाली थी जिसमें बताया गया है कि 288 मीटर सीसी रोड बनना था और बनी सिर्फ 94 मीटर है. जबकि 288 मीटर सीसी रोड के पूरे पैसे निकाल लिए गए हैं. इस बारे में जब पंचायत सचिव से उन्होंने पूछा तो पंचायत सचिव ने कहा कि 94 मीटर सड़क चोरी हो गई है जिसकी शिकायत उन्होंने अंबाड़ा पुलिस चौकी में की है.

सरपंच का कहना है कि वन विभाग से अनुमति नहीं मिलने के कारण काम अधूरा है वहीं पैसे निकालने पर सरपंच ने कहा कि सड़क बनाने का मटेरियल खरीद लिया गया है इसलिए पैसे निकाले गए हैं जल्द वन विभाग की अनुमति के बाद काम पूरा कर लिया जाएगा. पुलिस में शिकायत होने के बाद सड़क की जांच करने पुलिस मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. इस मामले में टीआई प्रतीक्षा मार्को का कहना है कि सड़क चोरी की शिकायत फरियादी ने की है, जिसकी जांच की जा रही है.

Intro:excusive

अजब एमपी के गजब कारनामों की फेहरिस्त में मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला छिंदवाड़ा भी शामिल हो गया है दरअसल जिले की जुन्नारदेव के जमकुंडा ग्राम पंचायत में कॉन्क्रीट सड़क चोरी होने का मामला सामने आया है जिसकी थाने में शिकायत भी दर्ज की गई है।


Body:ग्रामीण राकेश खरे ने थाने में शिकायत दर्ज की है कि जमकुंडा ग्राम पंचायत की 194 मीटर सड़क चोरी हो गई है राकेश खरे का कहना है कि उन्होंने आरटीआई के जरिए जानकारी निकाली थी जिसमें बताया गया है कि 288 मीटर सीसी रोड बनना था और बनी सिर्फ 94 मीटर है जबकि पैसे पूरे 288 मीटर का निकाल लिया गया है इस बारे में जब पंचायत सचिव से उन्होंने पूछा तो पंचायत सचिव ने कहा कि 194 मीटर सड़क चोरी हो गई है जिसकी शिकायत उन्होंने अंबाड़ा पुलिस चौकी में की है।

शिकायत के बाद जाँच करने पहुँची पुलिस।

पुलिस में शिकायत होने के बाद चोरी गई सड़क की जांच करने मौके पर पुलिस पहुंचे और मौके का मुआयना किया इस मामले में टीआई प्रतीक्षा मार्को का कहना है कि सड़क चोरी की शिकायत फरियादी ने की है, जिसकी जांच की जा रही है।

आरटीआई से मिली जानकारी

फरियादी राकेश खरे ने आरटीआई से जानकारी मांगी थी कि सड़क क्यों नहीं बनी है तो जानकारी दी गई कि सड़क का पूरा पैसा निकाल लिया गया है लेकिन काम अधूरा है।



Conclusion:सरपंच का कहना है कि वन विभाग से अनुमति नहीं मिलने के कारण काम अधूरा है वहीं पैसे निकालने पर सरपंच ने कहा कि सड़क बनाने का मटेरियल खरीद लिया गया है इसलिए पैसे निकाले गए हैं जल्द वन विभाग की अनुमति के बाद काम पूरा कर लिया जाएगा।

बाइट-राकेश खरे,फरियादी
बाइट-प्रकाश कमरे,सरपंच
बाइट-प्रतीक्षा मार्को,टीआई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.