ETV Bharat / state

जंगल में गुम हुए एक माह के तेंदुआ शावक को वन विभाग ने मां से मिलाया

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 10:44 PM IST

मादा तेंदुए से जंगल में बिछड़े 1 महीने के शावक को ग्रामीणों ने सफलतापूर्वक पकड़कर वन विभाग के हवाले किया था. वन अधिकारियों ने बताया है कि हर्रई के वन परीक्षेत्र ऑफिस में ग्रामीण एक थैले में भरकर शावक को लेकर आया था. जिसे वन विभाग ने सुरक्षित उसकी मां के पास छोड़ दिया.

Leopard cub left with mother
तेंदुए के शावक को मां के पास छोड़ा

छिंदवाड़ा। अपनी मां से बिछड़े एक माह के तेंदुए के शावक को वन विभाग ने सफलतापूर्वक वापस उसकी मां के पास तक पहुंचा दिया है. यह शावक एक ग्रामवासी को जंगल में मिला था. अमरवाड़ा हर्रई वन परिक्षेत्र में लगभग एक माह के नर तेंदुए को उसकी मां से मिलाने में वन विभाग में सफलता हासिल की है.

तेंदुए के शावक को मां के पास छोड़ा

मां से बिछड़ गया था एक माह का तेंदुआ

दरअसल अमरवाड़ा उप वनमंडल क्षेत्र के हर्रई पूर्व वन मंडल के ग्राम धाधरा में एक माह के शावक पर कुछ जानवरों को हमला कर दिया था. जयवंत सिंह आदिवासी नाम के ग्रामीण ने तेंदुए को जानवरों से बचाया. उसके बाद थैले में रख कर पूर्व वन मंडल हर्रई लेकर आया. शावक अपनी मां से बिछड़ गया था. वन अधिकारियों ने पहले शावक का इलाज करवाया और उसे धाधरा के जंगल में उसकी मां के पास छोड़ दिया.

NH-44 पर दिन दहाड़े आराम फरमाता दिखा तेंदुआ, राहगीरों ने बनाया Video

शावक को अपने साथ ले गई मादा तेंदुआ

जिस स्थान पर तेंदुआ अपनी मां से बिछड़ गया था उसी स्थान पर तेंदुए को वापस ले जाया गया. उस स्थान पर पिंजरा और ट्रेप कैमरा लगाकर रेस्क्यू को कैद करने का प्रयास किया गया. लगभग रात के 11 बजे मादा तेंदुए घटना स्थल पर आकर अपने शावक को सुरक्षित अपने साथ ले गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.