ETV Bharat / state

सरकार पर भरोसा नहीं, लेकिन कमलनाथ को बताएं समस्या : नकुलनाथ

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:36 AM IST

नकुल नाथ तीन दिन के छिंदवाड़ा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अमरवाड़ा के हर्रई विकासखंड और चौरई में अधिकारियों के साथ बैठक की और व्यवस्थाएं जानी.

Nakul Nath on three days tour of Chhindwara
नकुल नाथ तीन दिन के छिंदवाड़ा दौरे पर

छिन्दवाड़ा। 3 दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे सांसद नकुल नाथ ने अमरवाड़ा के हर्रई विकासखंड और चौरई में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड संक्रमण, खराब मौसम की वजह से किसानों की खाद और बीज की परेशानियों पर चर्चा की. और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद नकुलनाथ ने हरई पहुंचकर कांग्रेस के विभिन्न संगठनों की बैठक में उपस्थिति देकर क्षेत्र की समस्याओं को जाना. और संगठन के पदाधिकारियो को तत्कालीन समस्याओ के निराकरण के साथ ही भावी योजनाओं पर भी चर्चा की. इसके अलावा सांसद नकुलनाथ ने अनुविभागीय अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियो के साथ जनपद भवन में आयोजित बैठक में संपूर्ण टीकारण, कोरोना मरीजों की वास्तविक संख्या, टीकाकरण की भावी योजना, बिजली की आपूर्ति, पीएचई द्वारा दिए जाने वाले पेयजल और स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर चर्चा की. बैठक के बाद नकुल नाथ ने सभी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को भी कहा.

मरीजों की मदद के लिए फिर आगे आए कमलनाथ, पांढुर्णा कोविड अस्पताल को दिए 2 वेंटिलेटर

बैठक में नकुल नाथ ने कहा कि कोविड को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा क्या सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है यह जरूरी नहीं है. परंतु यह आवश्यक है कि इन सुविधाओं की आपूर्ति तत्काल नहीं की जा रही है. नकुल नाथ ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर इसकी जानकारी फौरन ही विधायक कमलनाथ को दी जाए, वह स्वयं समस्या का निराकरण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.