ETV Bharat / state

अरे..अरे... लोकार्पण में कैंची नहीं, हाथ से ही फीता तोड़ते नजर आए सांसद नकुल नाथ, देखें VIDEO

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 10:12 AM IST

छिंदवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान जब कैंची नहीं मिली तो सांसद नकुल नाथ हाथ से ही फीता तोड़ते नजर आए. इसके अलावा उन्होंने सीएम शिवराज पर भी निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

हाथ से ही फीता तोड़ते नजर आए सांसद नकुल नाथ

छिंदवाड़ा। नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने गुरैयाढाना में बने अहिरवार समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने पहुंचे सांसद नकुलनाथ को कैंची नहीं मिली तो वे खुद फीता काटने के लिए अपने हाथों से जोर आजमाइश करते नजर आए, लेकिन फिर भी फ़ीता नहीं कटा तो वे बोले कि फीता काफी मजबूत बंधा हुआ है. इसके अलावा सासंद नकुल नाथ ने सीएम शिवराज निशाना साधते हुए कहा कि, उन्होंने (सीएम ने) सिर्फ कागजों में और घोषणाओं में नर्मदा जी के लिए योजना बनाई हैं, लेकिन आज तक परिणाम शून्य है.

नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में भी शामिल हुए नकुलनाथ: जीवनदायिनी मां नर्मदा की जयंती पर ग्राम गुरैया में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सांसद नकुलनाथ ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर जिले के लिये सुख शांति व समृद्धि मांगी साथ ही उपस्थित धर्मप्रेमी जनता को नर्मदा जयंती की शुभकामनायें प्रेषित की. सांसद नकुलनाथ ने ग्राम गुरैया की जनता को अनेक विकास कार्यों की सौगात भी दी, 2 पानी की टंकी निर्माण व आठ किमी लम्बी सड़क निर्माण के अलावा अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने के साथ ही संत शिरोमणि रविदास सामुदायिक भवन का लोकार्पण सांसद नकुलनाथ के हाथ से हुआ.

नकुलनाथ ने समझाया BJP-कांग्रेस में फर्क! बोले- 8 महीने बाद MP में होगा बड़ा बदलाव

नर्मदा जी के लिए सीएम ने सिर्फ कागजों में बनाई योजना: गुरैया ग्राम में आयोजित वार्षिक उत्सव व मां नर्मदा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुल नाथ ने कहा कि "मां नर्मदा के संरक्षण हेतु प्रदेश की भाजपा सरकार ने कागजों में कई योजनायें बनाई किन्तु उसका अमल आज भी धरातल पर नहीं हो पाया, नतीजन आज भी स्थिति जस की तस है. मां नर्मदा को साफ सुथरा रखने और उनके संरक्षण हेतु आज तक कोई कारगर कदम नहीं उठाये हैं, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनेकों घोषणायें कर चुके हैं किन्तु परिणाम शून्य है."

प्रेस के क्लब के बसंत उत्सव में भी शामिल हुए नकुल नाथ: सांसद नकुलनाथ ने खजरी रोड स्थित प्रेस क्लब के भवन व कॉन्फ्रेंस हॉल का अवलोकन किया, इस दौरान प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी के द्वारा सांसद नकुलनाथ के समक्ष बिल्डिंग की छत पर बैडमिंटन कोर्ट निर्माण का प्रस्ताव रखा. इसे स्वीकारते हुए सांसद नकुल नाथ ने कहा कि "सांसद निधि के अलावा मैं व्यक्तिग सहयोग प्रदान करुंगा, जिससे सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण हो पायेगा और इससे प्रेस क्लब को आय भी होगी." सांसद नकुल नाथ ने प्रेस क्लब के आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वरिष्ठ पत्रकारों व समस्त नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों सहित समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिकों का अभिवादन किया, साथ ही उन्होंने प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "12 वर्ष बाद प्रेस क्लब का निर्वाचन हुआ यह बड़ा लम्बा सफर भी है, किन्तु खुशी की बात भी है. मेरी तो देश और प्रदेश के पत्रकारों से चर्चा होती रहती है, किन्तु छिंदवाड़ा जिले के चाहे पत्रकार हो या आम नागरिक सभी के सवाल करने का तरीका बड़ा अलग है उनकी सोच में बड़ा फर्क है जो उनके शब्दों में झलकता है. पत्रकार बंधुओं की लेखनी भी छाप छोड़ती है, हमारे छिंदवाड़ा के पत्रकार देश के पत्रकारों से कहीं कम नहीं है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.