ETV Bharat / state

CM Rise School सीएम राइज स्कूल को नहीं मिल रही बसें, छिंदवाड़ा में तीसरी बार भी टेंडर में शामिल नहीं हुए ऑपरेटर

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 4:12 PM IST

छिंदवाड़ा में चार नए सीएम राइज स्कूल शुरू हुए हैं, लेकिन इनमें अब भी सुविधाओं का आभाव है. बच्चों को घरों से लाने-ले जाने के लिए बसें उपलब्ध नहीं हो पा रही है. बस ऑपरेटर टेंडर में शामिल ही नहीं हो रहे हैं. अब बसों के संचालन के लिए वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा जा रहा है. पिछले दिनों ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 69 नए सीएम राइज स्कूलों का वर्चुअल भूमिपूजन किया था. (mp cm rise school) (cm rise school chhindwara) (cm rise school facilities)

chhindwara new cm rise school
छिंदवाड़ा में सीएम राइज स्कूल के लिए बस चलाने को तैयार नहीं है ऑपरेटर

छिंदवाड़ा। 2022-23 सत्र से जिले में चार नए सीएम राइज स्कूल शुरू हो चुके है. इन स्कूलों को शुरू तो कर दिया गया है लेकिन इनमें सुविधाएं अब तक मुहैया नहीं हो पाई है. हाल यह है कि शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में बच्चों को घरों से लाकर छोड़ने के लिए लगाई जाने वाली बसों का टेंडर नहीं कर पा रहा है. छिंदवाड़ा के रानीकामठ शासकीय स्कूल के अलावा तीन सीएम राइज स्कूल हैं जिनमें छिंदवाड़ा के गुरैया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और विकासखंड सौंसर व पांढुर्णा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सीएम राइज स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. (chhindwara new cm rise school)

chhindwara new cm rise school
छिंदवाड़ा में सीएम राइज स्कूल के लिए बस चलाने को तैयार नहीं है ऑपरेटर

टेंडर प्रक्रिया में नहीं आए बस ऑपरेटर: जिला शिक्षा विभाग के अनुसार बसों के लिए विभाग ने तीन बार टैंडर प्रक्रिया कर चुके है लेकिन आपरेटर इसके लिए इच्छुक नहीं है. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने सीएम राइस स्कूल में बस के लिए 13 अगस्त को तीसरी बार सीएम राइज स्कूल बसों के संचालन के लिए टेंडर जारी किए थे लेकिन एक भी बस आपरेटर इसमें शामिल नहीं हुए है. इसके पूर्व भी जुलाई माह में दो बार टेंडर किया जा चुका है, लेकिन एक किसी भी ट्रांसपोर्टर ने स्कूल बस संचालन के लिए हिस्सा नहीं लिया.

Bhind CM Rise School: आधुनिक होगी पढ़ाई, विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा इंफ्रास्ट्रक्चर, जानिए कैसा होगा सीएम राइज स्कूल का स्तर

1 महीने बाद भी नहीं दिया अधिकारियों ने जवाब: सीएम राइज स्कूल में बसों के लिए तीन बार टेंडर प्रक्रिया होने के बावजूद बस ऑपरेटर के शामिल नहीं होने के बाद अब वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा जा रहा है. हालांकि इसमें भी एक माह से ज्यादा का समय बीत गया है पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चोरागढे ने बताया कि जुलाई और अगस्त माह में तीन बार टेंडर प्रक्रिया हुई थी बस आपरेटर इसमें शामिल नही हुए हैं वरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा है. (mp cm rise school) (cm rise school chhindwara) (cm rise school facilities) (infrastructure cm rise school) (cm rise school bus tender)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.