ETV Bharat / state

तेल का खेल! राजस्थान और महाराष्ट्र से सस्ता बिक रहा मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 5:43 PM IST

कुछ दिनों पहले तक मध्य प्रदेश में तेल पड़ोसी राज्य राजस्थान से महंगा मिल रहा था. इसके साथ ही महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रदेश की तुलना में कम होती थी. लेकिन अब तस्वीर बदल गई है. एमपी में फिलहाल पेट्रोल-डीजल राजस्थान और महाराष्ट्र से सस्ते मिल रहे हैं. सरकार की ओर से लोगों को ये राहत दी गई है.

petrol diesel  price
तेल की कीमत

छिंदवाड़ा/आगर मालवा। कुछ दिनों पहले तक मध्य प्रदेश में तेल पड़ोसी राज्य राजस्थान से महंगा मिल रहा था. इसके साथ ही महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रदेश की तुलना में कम होती थी. लेकिन अब तस्वीर बदल गई है. एमपी में फिलहाल पेट्रोल-डीजल राजस्थान और महाराष्ट्र से सस्ते मिल रहे हैं. सरकार की ओर से लोगों को ये राहत दी गई है.

अजब एमपी में तेल का गजब खेल! पड़ोसी तीन राज्यों में तेल सस्ता, यूपी-छत्तीसगढ़ और गुजरात से पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं लोग

महाराष्ट्र से करीब ₹2 सस्ता पेट्रोल

दिवाली पर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी वैट में कमी की है. जिसका असर तेल की कीमतों पर पड़ा है. कटौती के बाद महाराष्ट्र से कम दाम में मध्यप्रदेश में पेट्रोल मिल रहा है. महाराष्ट्र से ₹1.97 पैसे कम दाम में मप्र में पेट्रोल बिक रहा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले तक मध्य प्रदेश से सस्ता पेट्रोल और डीजल महाराष्ट्र में मिलता था, जिसकी वजह से अधिकतर मध्य प्रदेश के निवासी राज्य से सटे महाराष्ट्र की सीमा यानी कि नागपुर जिले और अमरावती से पेट्रोल-डीजल खरीदते थे. लेकिन सरकार की ओर से राहत मिलने के बाद महाराष्ट्र से छिंदवाड़ा जिले में 1.97 पैसे कम दाम में पेट्रोल मिल रहा है. छिंदवाड़ा जिले की सीमा से सटे नागपुर जिले के नलखेड़ा तहसील में सोमवार को पेट्रोल ₹110.61 प्रति लीटर बिका तो वही छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में ₹108. 64 प्रति लीटर रहा.

राजस्थान से सस्ता एमपी में ईंधन
सरकारी राहत के बाद ऐसा पहली बार देखने के आया है कि आगर मालवा जिले से लगे पड़ोसी राज्य राजस्थान में पेट्रोल व डीजल के दाम मप्र से ज्यादा रहें. आगर मालवा जिले में सोमवार को पेट्रोल का भाव जहां 108.34 रुपए प्रति लीटर हो गया वही डीजल के दाम 91.91 रुपये प्रति लीटर रहे.जबकि राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग कस्बे में सोमवार को पेट्रोल 112.87 रुपए प्रति लीटर बिका वही डीजल 96.86 रुपए प्रति लीटर रहा. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम कम किये जाने से पहले आगर मालवा में पेट्रोल का दाम 120 रुपए प्रति लीटर तक पंहुच चुका था. वहीं डीजल ने भी 100 का आंकड़ा पार कर दिया था. अब कीमत में आयी कमी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.