ETV Bharat / state

पूर्व बीजेपी विधायक को नहीं मिला इलाज, आइसोलेट के दौरान तोड़ा दम

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 7:32 PM IST

बीजेपी से विधायक रहे रामराव कवरेती पिछले 15 दिनों से कोविड संक्रमण थे. उन्हें सबसे पहले पांढुर्ना के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें वहां ठीक से इलाज नहीं मिला, जिसके बाद वह उनकी मौत हो गई.

Former BJP MLA Ramrao Kavarti
पूर्व बीजेपी विधायक रामराव कवरेती

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा में 2008 से 2013 के दौरान विधायक रहे रामराव कवरेती पिछले 15 दिनों से कोविड संक्रमण थे. सबसे पहले उन्हें पांढुर्ना के कोविड अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं मिला, तो उन्हें छिंदवाड़ा रेफर किया गया, लेकिन छिंदवाड़ा में बिस्तर नहीं मिला और कुछ दिन भी जमीन पर ही लेट कर इलाज कराते रहे. जिसके बाद उन्हें वापस पांढुर्णा कोविड अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन पांढुर्णा में उन्हें भर्ती नहीं किया गया. जिसके बाद उन्हें मवेशियों के तबेले में कोरेंटिन हो गए. लेकिन उनकी मौत हो गई.

पूर्व बीजेपी विधायक रामराव कवरेती

मवेशियों के तबेले में खेत में थे आइसोलेटेड

सिस्टम से हारकर पूर्व विधायक ने घरवालों को कोई परेशानी ना हो इसलिए खेत में बने मवेशियों के तबेले में खुद को आइसोलेटेड कर इलाज शुरू कर दिया था लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ती गई आखिरकार मंगलवार को सोशल मीडिया में उनकी हालत बिगड़ने की खबर चली जिसके बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी पहुंचाकर उन्हें नजदीकी जिला बैतूल में एडमिट कराया था, जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

21 घंटें में ही पीसी शर्मा ने जूस पीकर तोड़ा उपवास, राज्य सरकार पर लगाए थे ये आरोप

2008 से 2013 तक रहे बीजेपी के विधायक

रामराव कवरेती साल 2008 से 2013 के बीच पांढुर्ना विधानसभा से विधायक थे. 2013 में उनका टिकट काट दिया गया था. रामराव कवरेती के ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने भाजपा के कई बड़े नेताओं को फोन किया लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी आखिरकार परेशान होकर उन्होंने खेत में बनेगी मवेशियों के तबेले में इलाज शुरू कर दिया. लेकिन उन्हें सटीक इलाज नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौत हो गई.

Last Updated : Apr 21, 2021, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.