ETV Bharat / state

Chhindwara MP News : छिंदवाडा के अमरवाड़ा में 4 दिन में कई बार कांपी धरती, ग्रामीणों में दहशत

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 1:29 PM IST

अमरवाड़ा के थांवड़ी गांव में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यहां मंगलवार सुबह सात बजे से दोपहर तक चार बार भूकंप के झटके महसूस हुए. कंपन ऐसा कि घरों में दरवाजे खिडक़ी और बर्तन-भांडे हिल गए. तेज आवाज के साथ हुई भू-गर्भीय हलचल से ग्रामीण दहशत में आ गए. कंपन के दौरान घरों से निकलकर बाहर आ गए. पिछले चार दिनों में यह दूसरा मौका है, जब थांवड़ी खुर्द गांव में भकंप के झटके महसूस किए गए. (Earth quake several times in 4 days) (Earth quake in Amarwada of Chhindwara) (Atmosphere of panic among villagers)

Earth quake several times in 4 days
छिंदवाडा के अमरवाड़ा में 4 दिन में कई बार कांपी धरती

छिंदवाड़ा। यहां पहली बार भूकंप 30 जुलाई की रात करीब 11 बजे से हर एक मिनट बाद करीब 11 झटके महसूस किए गए थे. नींद से उठकर ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए. थांवड़ीखुर्द निवासी भाजपा के ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष हरिओम डेहरिया के मुताबिक मंगलवार सुबह पहला झटका सुबह 7 बजे लगा. इसके बाद दूसरा 11 बजे आया. यह झटका इतना जोरदार था कि घरों में दरवाजे व खिडक़ी समेत बर्तन-भांडे हिल गए. हालांकि कोई क्षति सामने नहीं आई.

आसपास के गांवों में भी कंपन : मंगलवार को दोपहर 2 बजे तीसरा और 4 बजे चौथी बार कंपन महसूस किया गया. थांवड़ीखुर्द के अलावा मंगलवार हुए कंपन की आवाज दूसरे गांवों में भी सुनाई दी. दो किमी दूर बसे चारगांव और इतनी ही दूरी पर बसे पंचायत मुख्यालय जुंगावाड़ा में भी विस्फोट के दौरान आने वाली आवाज की तरह की गूंज सुनाई दी. हालांकि इन गांवों में कंपन महसूस नहीं किया गया. भू-गर्भीय हलचल से थांवड़ीखुर्द सहित आसपास के ग्रामीण भी चिंता में हैं.

उत्तर पश्चिमी हिमालय रीजन में बड़े भूकंप का खतरा, जमीन के अंदर बनी शक्तिशाली भूकंपीय ऊर्जा

थांवड़ीखुर्द गांव में कंपन की जानकारी मिली है. पटवारी से पंचनामा बनवाया गया है. यदि ऐसा है तो जानकारी लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे, ताकि आगे कदम उठाया जा सके.

- छवि पंत, तहसीलदार, अमरवाड़ा

Last Updated :Aug 5, 2022, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.