ETV Bharat / state

झंडा फहराने की बात से छिड़ा विवाद, SDM से की शिकायत

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 6:28 PM IST

The controversy over the flag hoisting
झंडा फहराने की बात से छिड़ा विवाद

पांढुर्णा नगर पालिका मैदान में झंडा फहराने से विवाद उत्पन्न हो गया. नगर पालिका अध्यक्ष के झंडा फहराने से नाराज जनपद अध्यक्ष ने एसडीएम को शिकायती पत्र लिख दिया.

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा नगर पालिका मैदान में झंडा फहराने से विवाद खड़ा हो गया. गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका मैदान पर कार्यक्रम के दौरान नपा अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल ने झंडा फहराया. नपा अध्यक्ष के झंडा फहराने की बात जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश पद्माकर को पसंद नहीं आई. जनपद पंचायत अध्यक्ष ने एसडीएम से नपा अध्यक्ष की लिखित शिकायत कर दी.

झंडा फहराने की बात से विवाद
  • बैठक में नहीं मिली थी अनुमति

पांढुर्णा जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश पद्माकर के मुताबिक गणतंत्र दिवस की बैठक में एसडीएम मेघा शर्मा ने निर्णय लिया गया कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम नहीं किया जाएगा. लेकिन 26 जनवरी के दिन नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल ने नपा मैदान में झंडा फहराया. जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मैंने इसकी शिकायत एसडीएम से की है. मैं इस मामले की शिकायत पूर्व सीएम कमलनाथ से भी करूंगा.

  • SDM को पहले ही किया था अवगत

इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालिवाल का कहना है कि गणतंत्र दिवस की बैठक में जनपद अध्यक्ष गणेश पद्माकर नहीं आये थे. हमने एसडीएम मेघा शर्मा को बताया गया था कि पूर्व ने जिस सार्वजनिक जगहों पर झंडा फहराया जाता था. उन स्थानों पर इस वर्ष भी झंडा फहराया जाएगा.

Last Updated :Jan 27, 2021, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.