ETV Bharat / state

ग्वालियर की युवती के साथ चलती ट्रेन में दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस ने लगाए 2 महीने - Gwalior girl molestation IN train

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 10:58 PM IST

ग्वालियर जीआरपी थाने में एक मामला सामने आया है. लगभग दो महीने पहले मुंबई से उत्तर प्रदेश जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस में दो युवकों ने एक युवती के साथ चलती ट्रेन के एसी कोच में दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म की शिकार युवती रिपोर्ट लिखवाने 2 महीनों तक पुलिस के चक्कर लगाती रही. इसके बाद बमुश्किल मामला दर्ज हो पाया.

GWALIOR GIRL MOLESTATION IN TRAIN
चलती ट्रेन में ग्वालियर की लड़की के साथ ठाणे में दुष्कर्म (ETV Bharat)

तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन में ग्वालियर की युवती से दुष्कर्म (ETV Bharat)

ग्वालियर। बसंत विहार की रहने वाली एक युवती के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चलती ट्रेन में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला दो महीने पुराना है. पुलिस दो महीने से युवती और उसके परिजनों को मुंबई से लेकर ग्वालियर तक अलग-अलग जीआरपी के थानों में भेजती रही. आखिरकार भोपाल एसआरपी के निर्देश पर जीआरपी ग्वालियर में शून्य पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की विवेचना के लिए मामले को ठाणे जीआरपी भेज दिया गया है.

नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म

ग्वालियर के बसंत विहार की रहने वाली युवती 10 मार्च को उत्तर प्रदेश जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी. ट्रेन में यात्रा के दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उसी कोच में घुस आए और बातचीत के दौरान उन्होंने युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद दोनों युवकों ने उस युवती के साथ दुष्कर्म किया. यह घटना मुंबई के कुर्ला में लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन को छोड़ने और ठाणे रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के दौरान 40 मिनट के अंदर हुई.

ये भी पढ़ें:

मुरैना के अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के दौरान महिला मरीज से अश्लील हरकत, पति ने की धुनाई

चालुक्य एक्सप्रेस ट्रेन में छूरेबाजी का मामला: हमले की घटना CCTV में कैद, आरोपी का स्केच जारी

पुलिस ने दर्ज किया मामला

जब युवती को होश आया तो उसने ग्वालियर आकर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने युवती की बात पर भरोसा नहीं किया. इसके बाद युवती भोपाल पहुंची और भोपाल रेलवे पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की. भोपाल रेलवे पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने युवती की शिकायत पर शून्य पर मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद जांच के लिए केस डायरी को घटनास्थल ठाणे जीआरपी भेज दिया है. जिसकी अब महाराष्ट्र की ठाणे जीआरपी पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.