ETV Bharat / state

स्कॉलरशिप के लिए दर-दर भटक रहा दिव्यांग, मदद की उम्मीद से पहुंचा कलेक्ट्रेट कार्यालय

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 6:17 PM IST

छिंदवाड़ा में दिव्यांग छात्र अजय उईके जिला प्रशासन की लापरवाही का लगातार शिकार हो रहा है और स्कॉलरशिप की उम्मीद से लगातार दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.

District Office
जिला कार्यालय

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलेक्ट्रेट में एक दिव्यांग छात्र स्कॉलरशिप के लिए कई दिनों से परेशान हो रहा है. वह पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में बीएससी का छात्र है और जुन्नारदेव के तरैया गांव का रहने वाला है. जो अपनी पढ़ाई के लिए छिंदवाड़ा में रहता है. छात्र अजय उईके का कहना है कि छात्रवृत्ति नहीं आने से वह काफी परेशान है. वहीं कॉलेज में शिक्षक से पूछे जाने पर उन्होंने कलेक्ट्रेट जाने की सलाह दी है.

स्कॉलरशिप के लिए भटक रहा दिव्यांग

बता दें कि पीड़ित छात्र दोस्तों की मदद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां उसे शनिवार होने के चलते ऑफिस बंद होने का हवाला देकर वापस लौटा दिया गया. इस दौरान महज उसे ये आश्वासन मिला कि वहां सोमवार को आए तब उसका काम करा दिया जाएगा.

वहीं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े का कहना है कि छात्र के बारे में जानकारी ले ली गई है. उन्होंने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति नहीं मिली है और उसका अकाउंट एनपीसीआई से कनेक्ट नहीं हुआ होगा, जिसके चलते उसका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है और सोमवार को छात्र को बुलाया गया है, जल्द ही दिव्यांग की मदद करने का आश्वासन दिए हैं. हालांकि सरकार दिव्यांगों के लिए लाख दावे करती रहती है, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.