ETV Bharat / state

क्रिकेट के जरिए निकाय चुनाव जीतने की तैयारी में कांग्रेस!

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 12:20 PM IST

छिंदवाड़ा में युवा कांग्रेस ने सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसके समापन पर सांसद नकुल नाथ के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत की.

MP Cup Cricket Tournament
सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट

छिंदवाड़ा। नगरी निकाय चुनावों की तैयारियां क्रिकेट मैदान भी देखने को मिलने लगी है. जिसके चलते नेता जनता को लुभाने के साथ ही बड़े-बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों को मैदान पर लेकर आ रहे हैं. छिंदवाड़ा में युवक कांग्रेस ने सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया. जिससे की कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया जा सके. इसलिए बकायदा समापन पर सांसद नकुल नाथ के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना मैदान पर पहुंचे. जहां पर उन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे सुरेश रैना
छिंदवाड़ा की नगरीय निकाय और पंचायत निकायों में बीजेपी का है कब्जाछिंदवाड़ा नगर निगम में फिलहाल बीजेपी का बीज है. वहीं जिला पंचायत में भी बीजेपी ने बाजी मारी थी, लेकिन आने वाले दिनों में फिर से चुनाव होने हैं. जिसके चलते युवा और नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए युवक कांग्रेस क्रिकेट खेल को सहारा बनाते नजर आ रही है.
MP Cup Cricket Tournament
सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट
सांसद ने छात्रों से की चाय पर चर्चायुवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के लिए कांग्रेस नए तरीके भी अपना रही हैं. जिसके चलते सांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा के एक मैरिज लॉन में कॉलेज छात्र छात्राओं से चाय पर चर्चा करते हुए पार्टी के लिए समय देने की बात कही. साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व में कराए गए काम और बीजेपी की सरकार द्वारा छात्रों के साथ हो रही नाइंसाफी का जिक्र भी किया.
Youth
युवाओं की भीड़
रैना को देखने के लिए जमा हुई भीड़छिंदवाड़ा पहुंचेगी क्रिकेटर सुरेश रैना की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में युवा पहुंचे थे. जिन्हें कोरोना की नियमों की भी परवाह नहीं की. सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात भीड़ को पुलिस भी काबू नहीं कर पाई और बीच में ही क्रिकेट को रोकना पड़ा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.